News portals-सबकी खबर (शिमला)
सांस्कृतिक स्रोत एवं प्रशिक्षण केंद्र सी सी आर टी हैदराबाद में 2 दिसंबर से 24 दिसंबर तक सेवारत शिक्षकों हेतु 456 वा अनुस्थापना पाठ्यक्रम प्रशिक्षण कार्यक्रम चल रहा है । जिसमें 11 राज्य से अध्यापक भाग ले रहे हैं इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में हिमाचल की जिला सिरमौर से रमेश चौहान प्रवक्ता अर्थशास्त्र राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टिंबी, शिमला से प्रवक्ता नरेश छाजटा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला यीरन से तथा प्रवक्ता राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नाल्टी हमीरपुर से राज्य का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं । परीक्षण कार्यक्रम में भारतीय संस्कृति के बारे में विधान स्त्रोत व्यक्तियों द्वारा जानकारी प्रदान की जाती है । जिसमें जिसमें विभिन्न राज्यों के संस्कृत व सांस्कृतिक विरासत की जानकारी प्रदान की जाती है ।
भारतीय संस्कृति को शिक्षा के साथ समावेश हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जाता है तथा विभिन्न राज्यों से आए अध्यापक अपने संस्कृति की जानकारी यहां पर सांझा करते हैं। इसी संदर्भ में आज सभी अध्यापकों को हिमाचल से आए तीनों अध्यापकों ने हिमाचल प्रदेश के संस्कृति के बारे में जानकारी प्रदान की।जिसके तहत प्रदेश के रीति- रिवाज, नाटी, हारुल व अन्य संस्कृतिक झलकियां प्रस्तुत की । जिसमें सभी प्रतिभागियों को नाचने पर विवश किया। प्रवक्ता नरेश छाजटा ने हिमाचल कुंजवा प्रेम गाथा गा कर सबको भाव विभोर किया डॉ राकेश चंदेल में फौजी मुंडा आ गया छुट्टी तथा गरीब गीत गा कर हिमाचल कि संस्कृति से रूबरू किया तथा रमेश चौहान ने हिमाचल की सास्कृतिक विरासत पर जानकारी प्रदान की ।
Recent Comments