News portals-सबकी खबर (ददाहू )
कर्फ्यू आदेशों का उल्लंघन करने के मामले में रेणुका पुलिस ने 11 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके दो वाहनों को भी अपने कब्जे में लिया है। पुलिस ने दोनों मामलों में संलिप्त पाए गए तीन लोगों को गिरफ्तार कर उनको जमानत पर रिहा कर दिया। गोरतलब हो की वीरवार तड़के राजगढ़ से आ रही एक पिकअप गाड़ी में चोरी-छिपे 8 लोग तिरपाल व क्रेटों के पीछे छिपकर रेणुका क्षेत्र के कोटीधीमान की ओर जा रहे थे।
रेणुकाजी में लगे नाके पर पुलिस ने उन्हें रोक लिया। गाड़ी में एक साथ 8 लोगों को बंद करके रखा गया था। गाड़ी के ऊपर से तिरपाल व पीछे से क्रेट लगा कर बंद किया हुआ था। पुलिस ने गाड़ी चालक राजगढ़ निवासी सूरज प्रकाश व उसके साथी सुधीर कुमार को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। गाड़ी में सवार कोटीधीमान निवासी सभी कामगारों का मेडिकल कराकर उन्हें होम क्वारंटीन भेज दिया। डॉक्टर की सलाह के अनुसार उन्हें अगले 28 दिनों तक घर में ही रहना होगा। दूसरे मामले में वीरवार सुबह कोटीधीमान से ददाहू की ओर आ रही एक पिकअप गाड़ी में चालक 15-16 लोगों को एक साथ बिठाकर ददाहू बाजार की ओर आ रहा था।
रेणुका पुलिस ने खालाक्यार में गश्त के दौरान गाड़ी को रोककर अपने कब्जे में ले लिया। जिसमें पिकअप चालक कोटीधीमान निवासी तपेंद्र तोमर को तत्काल गिरफ्तार करके गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया। दोनों मामलों में रेणुका पुलिस ने मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है। उधर, एसएचओ रेणुका देवी सिंह नेगी ने कर्फ्यू का उल्लंघन करने के जुर्म मे दो मामले दर्ज होने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि दोनों मामलों तीन लोगों को गिरफ्तार करके उनके विरुद्ध गंभीरता से कार्रवाई की जा रही है।
Recent Comments