News portals-सबकी खबर (शिमला)
हिमाचल में अनलॉक-1 के पहले चरण में भी कारोबारियों को मंदी की मार झेलनी पड़ रही है। हालांकि राज्य में अनलॉक के दौैरान राज्य भर में सुबह दस से शाम सात बजे दुकानें खुल रही हैं। राज्य में एक माह से समय पर दुकानें खुल रही हैं, लेकिन इसके बावजूद कारोेबार में कोेई बढ़ोतरी नहीं आई है। कारोबारी वर्ग अभी भी ग्राहकों के इंतजार में है। प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेशाध्यक्ष सुमेश शर्मा ने कहा कि अनलॉक-1 में भी लॉकडाउन जैसे हालात हैं। कारोबारी अभी भी मंदी की मार झेल रहे हैं। अभी भी पूरी तरह ग्राहक मार्केट में नहीं आ रहे, जिसके चलते कारोेबार यथावत बना हुआ है। ऐसे में राज्य में अधिकतर छोटे कारोबारियों का कारोबार चौपट हो गया है। लॉकडाउन के दौरान प्रदेश में रोजाना 200 से 250 करोड़ का कारोबार हो रहा था। मौजूदा समय में भी राज्य में इतना ही कारोबार हो रहा है।
व्यापार कल्याण मंत्रालय खोलें
प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेशाध्यक्ष सुमेश शर्मा ने राज्य सरकार से मांग की है कि सरकार व्यापारियों के लिए व्यापारिक नीति लेकर आए, ताकि छोटे व मझोले कारोबारियों की स्थिति में सुधार आ पाए। वहीं, उन्होंने राज्य में व्यापार कल्याण मंत्रालय खोलने की मांग उठाई है। व्यापार मंडल ने प्रदेश सरकार से कारोबारियों के लिए राहत पैकेज जारी करने की मांग उठाई है। महामारी के दौरान कारोबारियों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है। ऐसे में राज्य सरकार उन्हें राहत पैकेज प्रदान कर राहत दें।
Recent Comments