News portals-सबकी खबर (नाहन ) कैलाश चौहान
NH-07 पर नहान मुख्यालय से लगभग 3 किलोमीटर की दूरी पर सड़क के बीचो बीच खड़े वृक्षों को काट दिया गया है । बताया जा रहा है कि एसडीएम के स्तर पर गठित कमेटी के निरीक्षण के बाद वन विभाग ने पेड़ को काटने की अनुमति दी |
हालंकि पेड़ों को वन निगम के माध्यम से काटा गया । पेड़ों के हाईवे के बीचो-बीच होने के कारण दुर्घटना की आशंका बनी रहती थी और कई बार यहां पर हादसे भी हो चुके हैं ।बताया जा रहा है कि पर प्रशासन की दखल के बाद पेड़ों को काटने की परमिशन दी गई । वीरवार को पेड़ों को काटने के बाद विभाग ने अपने कब्जे में ले लिया है |
उधर ,अधिशासी अभियंता अनिल शर्मा ने बताया कि अनुमति मिलने के बाद पेड़ों को काटा गया है इन से हादसों की आशंका बनी रहती थी कई बार हादसे भी हो हुए हैं उन्होंने कहा कि हाईवे पर खतरनाक पेड़ को काटने के बाद में सरकार ने कार्यवाही की जाएगी ।इन वृक्षों को काटने क बाद सड़क मे चल रहे वाहनों को दुर्घनाओ से राहत मिलेंगी ।
Recent Comments