Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

April 21, 2025

प्रदेश में बढ़ रहा साइबर क्राइम

News portals-सबकी खबर (शिमला)

कोविड काल में हर माह 50 से ज्यादा शिकायतें ऐसी आ रही हैं, जिसमें महिलाओं को सोशल मीडिया पर मैसेज व अश्लील वीडियो भेजकर ब्लैकमेल किया जाता है। वहीं, ऑनलाइन पैसों के लेन-देन के बाद भी लड़कियों को परेशान किया जाता है। आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक 10 प्रतिशत मामले ऐसे हैं, जिनमें लड़की का अपने ब्वायफ्रेंड से ब्रेकअप हो जाता है और उसके बाद ब्वायफ्रेंड पुरानी फोटो व अन्य चीजों से ब्लैकमेल के हथकंडे अपनाता है। दरअसल लॉकडाउन व कोविड काल में ज्यादातर लोग घरों से बाहर नहीं निकल पाए। इस वजह से सोशल मीडिया पर साइबर क्राइम के मामले बढ़ते गए।महिला आयोग की एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है

वहीं, महिला आयोग ने कालेज व राज्य के अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर ऑनलाइन साइबर ट्रेनिंग देने के बारे में जागरूक करने का फैसला लिया है। इसको लेकर कोविड काल में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से महिलाओं को साइबर क्राइम पर जागरूक किया जाएगा। गौर हो कि हिमाचल में साइबर क्राइम का खेल खेलने वाले हरियाणा, पंजाब ओर बाहरी राज्यों के शातिर ही होते हैं। लाखों रुपए की ठगी करने के बाद अब महिलाओं व युवतियों को ठगी का शिकार बनाने का नया खेल खेला जा रहा है। इसी को लेकर महिला आयोग ने चिंता जाहिर की है।

Read Previous

हिमाचल में कोरोना से 17वीं मौत,सोलन जिले के बीबीएन में कोरोना संक्रमित महिला ने तोडा दम

Read Next

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हिजबुल कमांडर ढेर, जवान शहीद

Most Popular

error: Content is protected !!