न्यूज पोर्टल्स: सबकी ख़बर
दादा ध्यान चंद हॉकी ओपन अंडर-14 खेल प्रतियोगिता हुई। इसमे बॉयज के वर्ग में माजरा व गर्ल्स के वर्ग में पुरुवाला टीम ने खिताब जीत लिया है। पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि हिप्र सहकारी बैंक के पूर्व वरिष्ठ महा प्रबंधक लक्ष्मी चंद अत्री व विशिष्ठ अतिथि पूर्व हॉकी के कोच जीबी डंगवाल रहे। उन्होंने विजता व उपविजेता को पुरस्कार वितरित किए।
हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन मां यमुना हॉकी क्लब पांवटा अध्यक्ष गुरनाम सिंह व सचिव जफर अली ने कहा कि लड़कों के वर्ग का फाइनल माजरा व पुरुवाला टीमों के बीच हुआ। फाइनल में माजरा टीम ने 1-0 से जीत दर्ज कर ली। विजेता रहकर ट्राफी पर कब्जा जमाया। हॉकी में लड़कियों के वर्ग का फाइनल पुरुवाला व हिमालयन टीम के बीच हुआ। फाइनल में पुरुवाला टीम की लड़कियों ने ट्राफी जीत ली है। मुख्य अतिथि ने विजेताओं व उप विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए।
पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व वरिष्ठ बैंक प्रबंधक लक्ष्मी चंद अत्री ने अपने संबोधन में कहा कि क्षेत्र का युवा नशे की बुरी लत से से दूर ही रहें। पांवटा, नाहन, शिलाई व राजगढ़ क्षेत्र के युवाओं में प्रतिभाओं की कोई कमीं नही है। कई प्रतिभा शाली युवा खिलाड़ी हॉकी, कबड्डी, क्रिकेट, बेडमिंटन, निशानेबाजी में क्षेत्र के खिलाड़ी नाम रोशन कर चुके है। खेलों व शिक्षा में युवाओं को अग्रणी रहना होगा।
इस अवसर पर सिरमौर ट्रक यूनियन के पूर्व प्रधान बलजीत सिंह नागरा, पूर्व बैंक प्रबंधक लक्ष्मी चंद अत्री, पूर्व हॉकी कोच जीबी डंगवाल, गुरनाम सिंह, पंकज शकलानी, अर्जुन नागरा, जगदीप सिंह, चंदन सिंह, अमित, सुनील, सुरजीत कश्यप, अमित पाल सिंह, जफर अली व कपिल कुमार समेत मां यमुना हॉकी क्लब के पद्वाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।
Recent Comments