News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
अखिल भारतीय किसान सभा की ददाहू इकाई की बैठक मे कमजोर तबके अथवा जाती के लोगों को शामलात भूमी मे हिस्सेदारी न मिलने का मुद्दा उठाया गया। रविवार को पंचायत सभागार मे हुई बैठक के बाद रेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र से सीपीआईएम उम्मीदवार रह चुके सतपाल मान ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि, कमजोर तबके व जात तथा कम जमीन के मालिकों को तत्कालीन हिमाचल सरकार के गलत कानून की वजह से शामलात नहीं मिली है और इसके लिए किसान सभा निकट भविष्य में आंदोलन करेगी।
उन्होने गत नवंबर माह मे मुख्यमंत्री द्वारा की गई नौहराधार मे महाविद्यालय, संगड़ाह मे विद्युत मंडल कार्यालय व ददाहू मे बीडीओ ओफिस आदि घोषणाए पूरी न होने के लिए भी रोष जताया। बैठक मे किसान सभा जिला सिरमौर के अध्यक्ष रमेश वर्मा व शिमला जिला अध्यक्ष सत्यापन पुंडीर सहित संगठन के कई पदाधिकारी मौजूद रहे।
Recent Comments