एसपी से की गई शिकायत में बाजू से पकड़कर दीवार में मारने की बात
News Portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
जिला सिरमौर के पुलिस थाना संगड़ाह के एक अराजपत्रित अधिकारी पर दलित महिला कमलेश द्वारा बाजू से पकड़कर मारपीट व अभद्र व्यवहार के आरोप लगाए गए। पुलिस अधीक्षक को दी गई शिकायत में महिला ने कहा कि, उक्त एएसआई द्वारा गुरुवार को उसे पकड़ कर दीवार में मारा गया तथा गाली-गलौज भी किया गया। महिला की माने तो उसकी बाजू व टांग में भी चोट आई है।
शुक्रवार सायं तक पीड़िता की मेडिकल नहीं हुई थी। शुक्रवार को एसपी सिरमौर को दिए गए उक्त शिकायत पत्र के साथ यहां जारी बयान में महिला ने कहा कि, क्षेत्र के एक प्रभावशाली नेता तथा जमींदार के इशारों पर पहले भी उक्त अराजपत्रित पुलिस अधिकारी उनके साथ-साथ उनके पति तथा 17 साल की बेटी से अभद्र व्यवहार कर चुके हैं। महिला के मुताबिक प्रभावशाली व्यक्ति इस पुलिस अधिकारी की मदद से उनकी जमीन हथियाना चाहता हैं। पुलिस थाना संगड़ाह के मुख्य आरक्षी के अनुसार एसपी सिरमौर द्वारा मार्क की गई उक्त शिकायत मिल चुकी है।
उधर एएसआई खमेश चंद के मुताबिक महिला द्वारा की गई शिकायत झूठी तथा निराधार है। उन्होंने कहा की, वह उक्त महिला के खिलाफ भूमि विवाद संबंधी मामले की जांच के लिए उसके घर अथवा खेत में गए थे। उन्होंने कहा कि, महिला ने उनसे पौधे छीनने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि, इस घटना का वीडियो भी साथ मौजूद एक व्यक्ति ने बनाया जा चुका है। उपमंडलीय पुलिस अधिकारी संगड़ाह अनिल धौलटा ने कहा कि, मामले में निष्पक्ष जांच व कार्यवाही की जाएगी।
Recent Comments