News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
गिरी नदी पर बनने वाले 26 किलोमीटर लंबे रेणुकाजी बांध विस्थापित होने वाले किसानों द्वारा परियोजना महाप्रबंधक को अपना पांच सूत्रीय मांग पत्र सौंपा गया। विस्थापित समिति के अध्यक्ष योगेंद्र काफिला की अगुवाई में दिए गए इस पत्र में विस्थापितों ने प्रदेश सरकार व बांध प्रबंधन से मुख्य विस्थापित परिवारों को पहचान पत्र दिए जाने, पंचायत रिकॉर्ड के मुताबिक परिवारों की गणना किए जाने, लोक निर्माण विभाग से मकानों का एस्टिमेट तैयार करवाए जाने, विस्थापित परिवार से एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने तथा खेती मजदूरों को पूर्ण विस्थापित का दर्जा दिए जाने की मांग की। विस्थापितों ने एक दशक पुरानी उक्त मांगों को पूरा न किए जाने की सूरत में निकट भविष्य में प्रर्दशन की भी चेतावनी दी।
Recent Comments