News portals-सबकी खबर (नाहन)
प्रदेश के जिला सिरमौर के राजगढ़ क्षेत्र के बड़ू साहिब सिथित इटरनल यूनिवर्सिटी निकट भविष्य में भूतपूर्व सैनिकों, वीर नारियों व शहीद सैनिकों की तीन बेटियों को प्रतिवर्ष नि:शुल्क शिक्षा प्रदान करेगा। इस बात की घोषणा हिमाचल प्रदेश निजी शिक्षण संस्थान विनियामक आयोग के चेयरमैन मेजर जनरल अतुल कौशिक ने जिला सिरमौर के मुख्यालय नाहन में विजय दिवस बांग्लादेश की 50 वीं वर्षगांठ के अवसर पर दी| नाहन के ऐतिहासिक चौहान मैदान मेंजिला सिरमौर के मुख्यालय नाहन में विजय दिवस बांग्लादेश के 50 वीं वर्षगांठ के दौरान आयोजित कार्यक्रम में इटरनल विश्वविद्यालय बरू साहिब की ओर से विशेष तौर पर निदेशक एडमिशन एवं प्लेसमेंट बलराज सिंह के अलावबड़साहिब विश्वविद्यालय से डाक्टर नरेंद्र पाल सिंह मौजूद थे।
इटरनल विश्वविद्यालय बरू साहिब के सहायक उप कुलपति अमरीक सिंह आहलूवालिया निदेशक एडमिशन एवं प्लेसमेंट बलराज सिंह व विश्वविद्यालय के डॉ नरेंद्र पाल सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय ऐसी तीन छात्राओं को पूर्ण रूप से 100: स्कॉलरशिप प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि छात्राएं विश्वविद्यालय के अधीन स्कूल, कालेज व विश्वविद्यालय स्तर पर किसी भी व्यवसायिक कोर्स में प्रवेश ले सकती हैं।
उन्होंने अटल विश्वविद्यालय के ऑफर की सराहना करते हुए कहा कि प्रदेश के अन्य निजी विश्वविद्यालयों को भी ऐसे सामाजिक कार्यों में आगे आना चाहिए। मेजर जनरल अतुल कौशिक ने इटरनल विश्वविद्यालय के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा के कि किसी भी विश्वविद्यालय के इस तरह के प्रयास से देश की सेवा में सेवारत भूतपूर्व सैनिकों वीर नारियों व शहीद सैनिकों के परिजनों को प्रोत्साहन मिलता है। गौर हो कि ईटरनल विश्वविद्यालय जिला सिरमौर के राजगढ़ क्षेत्र के बरू साहिब में देश के जाने-माने विश्वविद्यालय में शुमार है।
Recent Comments