News portals-सबकी खबर
दूसरे दिन भी मंदिर में चोरी उपमंडल पांवटा साहिब के अंतर्गत आने वाले गांव हीरापुर के शिव मंदिर में दिन दिहाड़े चोरी , चोर ने पहले मंदिर के साथ कमरे का ताला तोड़ा उसके बाद कमरे से औजार लेकर मन्दिर का ताला व गुलक का ताला तोड़ कर उड़ाए 7 हजार रुपए ।
जानकरी के अनुसार रविवार नवरात्रों के अष्टमी के दिन दोपहर में 1 बजे करीब हीरपुर के शिव मंदिर में चोर ने पहले मंदिर के साथ लगते कमरे का ताला तोड़ कर वहाँ से औजार लेकर मन्दिर का ताला तोड़कर श्रद्धालुओं द्वारा मंदिर में चढ़ाए गए गुलक में पैसे को शातिर चोर ने हथियारों से गुलक का ताला तोड़ कर रुपए को उड़ा ले गया है । मन्दिर में चोरी का पता तब चला जब पुजारी हवन कर के वापस मन्दिर में पहुचे तो देखा कि मंदिर के सारे ताले किसी ने तोड़ रखे है । वही मंदिर के पुजारी पण्डित गंगा राम ने बताया कि वह मंदिर से सौ मीटर की दूरी पर हिरपुर के किसी घर में हवन करने गए थे तो वापस आ कर देख की मंदिर में सारा सामान इधर उधर पड़ा है । इसकी जानकारी पुजारी ने मंदिर के कमेटी को इसकी सूचना दी उसके बाद कमेटी के अधिकारियों ने मंदिर में आकर देख की सारा सामान इधर उधर फैला हुआ है ।
उधर, पांवटा थाना के इंचार्ज एसएचओ संजय शर्मा ने बताया कि अभी तक चोरी की कोई शिकायत अभी तक नही मिली , शिकायत मिलने पर मामले की छानबीन की जाएगी ।
Recent Comments