Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

April 15, 2025

DC सिरमौर ने किया हरिपुरधार में आयोजित 3 दिवसीय मां भंगाईणी मेला का समापन्न

News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)  सिरमौर जिला के हरिपुरधार में आयोजित 3 दिवसीय मां भंगाईणी मेला हरिपुरधार का समापन्न शुक्रवार को Deputy Commissioner सुमित खिमटा ने किया। उपायुक्त ने कहा कि, वह साथ लगते शिमला जिला के होने व इससे पहले बतौर SDM नाहन रहने के चलते वह इस इलाके की भौगोलिक परिस्थितियों, लोक संस्कृति तथा समस्याओं से परिचित है। उन्होंने कहा कि, मेले के शुभारंभ के लिए Chief Minister सुखविंदर सुक्खू को आमंत्रित किया गया था और वह आते तो क्षेत्र के विकास की दृष्टि से अच्छा होता। माँ भंगाईणी मेले में निमंत्रण के बावजूद CM के न आने का कारण ज्यादातर लोग यहां कांग्रेस की गुटबाजी अथवा अढ़ाई दशक से सुक्खू गुट के नेता के रुप में जाने जाने वाले बृजराज उर्फ छोटा भाई की अनदेखी व उन्हें Party से निष्कासित करने के प्रयासों को मान रहे हैं। उपमंडल संगड़ाह के हरिपुरधार के साथ लगते भवाई गांव के देवेंद्र राणा व BDC संगड़ाह के पूर्व अध्यक्ष मेलाराम शर्मा जैसे कुछ Social Media user द्वारा इस बारे जारी बयान चर्चा में है। उधर पूर्व प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव बृजराज ठाकुर ने मेले के समापन समारोह में अपने संबोधन में CM के यहां न आने का कारण उनका कर्नाटक चुनाव प्रचार में जाना बताया और जल्द उनका क्षेत्र का दौरा करवाने का भरोसा दिया। 3 दिवसीय इस मेले का शुभारंभ SDM संगड़ाह का अतिरिक्त कार्यभार देख रहे उपमंडलाधिकारी सराहं संजीव धीमान द्वारा 3 मई को किया गया था।

Read Previous

भाजपा ने चुनाव को धरातल पर लड़ा है : सुखराम

Read Next

हरिपुरधार मेले में CM सुक्खू के न आने का कारण Congress की गुटबाजी मान रहे देवेंद्र राणा

Most Popular

error: Content is protected !!