शारीरिक रूप से अक्षम दो भाई और बुजुर्ग दम्पति ने की थी आयुष किट की Appeal
News portals-सबकी खबर (नाहन)
DC सिरमौर डॉ आरके परूथी ने एक बेसहारा परिवार के बुजुर्ग दम्पति तथा उनके शारिरिक रूप से अक्षम दो बेटों को आयुष Kit उपलब्ध करवाई, समशमनी वटी -250 एमजी, आयुष काढ़ा और आर्सेनिक एल्बम -30 (होम्योपैथिक) शामिल हैं। इस आयुष काढ़ा में तुलसी, दालचीनी, सौंठ और कालीमिर्च जैसे प्राकृतिक तत्व शामिल हैं, जोकि Coronavirus से बचाव करने के साथ साथ प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में मददगार साबित होती है। लोग इसे बेहतर प्रशासन की मिसाल बता रहे है। अनील शर्मा, गांव तालों, डा नाहन जिला सिरमौर का निवासी है, जोकि शारिरिक रूप से अक्षम है।
उन्होने गत वीरवार की प्रातः DC सिरमौर फेसबुक पेज पर संदेश के माध्यम से आयुष किट उपलब्ध करवाने का आग्रह किया था। उपायुक्त द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आयुर्वेदिक विभाग को उन्हें तुरन्त आयुष किट उपलब्ध करवाने के निर्देश दिया था। आयुर्वेदिक विभाग ने तत्परता से आदेशों पर अमल करते हए अनील शर्मा को सांय तक आयुष किट उपलब्ध करवा दी।
अनील शर्मा ने बताया कि, उनके परिवार में चार सदस्य है, माता-पिता के अलावा वह दो भाई है और दोनों ही शारिरिक रूप से चलने में असमर्थ है। इसी कारण उन्होने वीरवार को डीसी सिरमौर फेसबुक पेज पर आयुष किट के लिए उपायुक्त से अनुरोध किया था तथा उपायुक्त द्वारा उनके संदेश पर तुरन्त कार्यवाही करते हुए सांय तक उन्हें आयुष किट उपलब्ध करवा दी थी। अनील शर्मा तथा उनके परिवार के सदस्यों ने आयुष किट उपलब्ध करवाने के लिए उपायुक्त का धन्यवाद किया।
Recent Comments