News portals-सबकी खबर (शिमला)
हिमाचल प्रदेश में बिना लक्षण वाले मरीजों के लिए आइसोलेशन तंत्र खोजने के आदेश सीएम जयराम ठाकुर ने उपायुक्तों को जारी किए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि बिना लक्षण वाले उन कोविड-19 रोगियों के लिए होम आइसोलेशन की संभावनाओं का पता लगाया जाना चाहिए, जिनके पास इसकी पर्याप्त सुविधा है। मुख्यमंत्री ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपायुक्तों और पुलिस अधीक्षकों को संबोधित करते हुए यह आदेश जारी किए।
उन्होंने कहा कि उपायुक्तों को होम आईसोलेशन में रहने के इच्छुक कोविड-19 लक्षण रहित ऐसे व्यक्तियों जिनके पास अलग ठहरने की व्यवस्था है, के लिए एक ऐसा तंत्र विकसित करना चाहिए कि वे घर पर ही रह सकें और क्वारंटाइन केंद्रों में जाने की आवश्यकता न हो। स्वास्थ्य मंत्री डा. राजीव सहजल ने यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि बिना उचित पंजीकरण के राज्य में कोई भी प्रवेश न करे।
Recent Comments