News portals-सबकी खबर(नाहन)
जिला दंडाधिकारी डॉ0आर0के0परूथी ने जिला वासियों से अपील करते हुए कहा कि जो लोग ओरिसन फार्मा और रिका इंटरप्राइजेज व एक्वा पैरेंटल कंपनी के कर्मचारियों के सम्पर्क में आए है वह लोग अपनी पहचान प्रशासन को बताए और कोरोना टैस्ट भी करवाए ताकि कोरोना सक्रमण को फैलने से रोका जा सके।
उन्होंने बताया कि कालाअंब में स्थापित ओरिसन फार्मा इकाई में 9 कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए तथा इस ईकाई के जिला के अन्य इकाइयों जैसे रिका इंटरप्राइजेज व एक्वा पैरेंटल कर्मियों के साथ सम्पर्क संभावित है, जिसके चलते ओरिसन फार्मा और रिका इंटरप्राइजेज व एक्वा पैरेंटल कम्पनियों को भी सील कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि यदि किसी व्यक्ति को खांसी सर्दी और बुखार के लक्षण हैं तो वह तुरंत स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दूरभाष नंबर 78265-56089 और 104 पर संपर्क कर सकते है।
Recent Comments