News portals-सबकी खबर (संगड़ाह ) सिरमौर जिला के उपमंडल संगड़ाह के गांव लजवा से लापता 55 वर्षीय जागर सिंह का शव आज 16 दिन बाद उत्तराखंड के त्यूणी इलाके के अणु गांव के पास से बरामद हुआ। उनके Mobile पर गत 17 मार्च की शाम बलबीर उर्फ बब्लू की आखिरी बार बात हुई थी। 8 सदस्यीय परिवार में वह इकलौते कमाऊ सदस्य बताए जा रहे हैं और रोहडू क्षेत्र में मजदूरी के लिए घर से निकले थे। उनकी बेटी प्रियंका ने 21 मार्च को Police Satation Sangrah में गुमशुदगी की report दर्ज करवाई थी। SHO संगड़ाह बृजलाल मेहता ने कहा कि, HC दिनेश कुमार परिजनों के साथ उनकी शिनाख्त के लिए गए थे। उत्तराखंड पुलिस द्वारा कल विकासनगर में Postmortem के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। स्थानीय ग्रामीणों व पंचायत प्रतिनिधियों ने हिमाचल व उत्तराखंड सरकार से नियमानुसार पीड़ित परिवार की यथासंभव मदद की Appeal की।
Recent Comments