News portals-सबकी खबर (शिमला)
हिमाचल ग्रामीण लोगों से लीज पर जमीन लेकर शातिरों ने करोड़ों रुपए के स्ट्रक्चर खड़े कर दिए हैं स्थानीय लोग सभी औपचारिकताएं पूरी करके 99 साल की लीज पर जमीन बाहरी लोगों के हवाले कर रहे हैं। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को भी इसकी जानकारी दे दी गई है इस दौरान ग्रामीण लोगों को भी ठगा गया है बड़ी कमाई के चक्कर में प्रदेशवासियों की उपजाऊ जमीनें पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा से लेकर दिल्ली तक के अमीरों ने कब्जा ली हैं जानकारी के अनुसार राज्य सरकार के सामने करीब एक हजार लीज पर जमीनें देने के मामले सामने आए हैं। होटल और दूसरे आधारभूत ढांचा खड़ा करने के लिए बाहर के लोग पैसा देते हैं।
लीज के कारण भू-राजस्व अधिनियम की धारा-118 के तहत सरकार से जमीन बेचने की अनुमति लेने की जरूरत नहीं है। प्रदेश में इस तरह के बढ़ते मामलों को लेकर राजस्व विभाग ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के संज्ञान में यह मामला लाया है। प्रदेश के विख्यात पर्यटन स्थलों की अधिकांश जमीन लीज पर चली गई है। इस तरह से बाहरी लोगों के राज्य में जमने से स्थानीय संस्कृति पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। कई स्थानों पर लीज के मामलों में दोनों तरफ के रिश्तों में कड़वाहट आने से पुलिस तक जाने की नौबत आ रही है।अब देखना होगा कि इस मामले में सरकार क्या हल निकालती है
Recent Comments