हैवानों को कड़ी सजा दिलाने की मांग कर रहे लोग
News portals-सबकी खबर
उत्तर प्रदेश के हाथरस की गैंगरेप पीडि़त युवती की दिल्ली स्थित सफदरजंग अस्पताल में दम तोड़ दिया है । पीडि़ता की मौत के बाद लोगों में गुस्सा है।। हाथरस गैंगरेप पीडि़ता की मौत की खबर मिलने के बाद सैकड़ों की तादाद में दिल्ली पहुंचे भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने अस्पताल के बाहर जमकर हंगामा किया और रिंग रोड को कुछ समय के लिए जाम कर दिया। हैवानों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की जा रही है। पूरे देश में लोग प्रदर्शन कर रहे हैं। उधर, पीडि़ता के पिता और भाई सफदरजंग अस्पताल में धरने पर बैठे थे। पुलिस अब उन्हें अपने साथ ले गई है
परिजनों ने आरोप लगाया कि हमारी अनुमति के बिना शव को अस्पताल से ले जाया गया। हमें कोई पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट नहीं मिली। हमने किसी कागजात पर हस्ताक्षर नहीं किए।परिवार का कहना है कि हमारी अनुमति के बिना अस्पताल शव को कैसे ले जा सकता है। भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी सफदरजंग अस्पताल में कैंडल मार्च निकालकर हाथरस गैंगरेप पीडि़ता के लिए इनसाफ की लड़ाई में उसके परिवार को मदद का भरोसा दिया।
परिजनों का आरोप है कि उत्तर प्रदेश प्रशासन इस मामले को दबाने के लिए लीपापोती की कोशिश कर रहा है। बताया जा रहा है कि पीडि़ता शव को पोस्टमॉर्टम के लिए किसी दूसरी जगह ले जाया गया है, लेकिन युवती के पिता और भाई को वहीं छोड़ दिया गया है
वहीं, पीडि़ता को न्याय दिलाने के लिए सोशल मीडिया पर मुहिम छिड़ गई है। ट्विटर पर हैशटैग 7 बजे 7 मिनट के नाम पर कैंपेन की शुरुआत की गई है। इस मुहिम से जरिए लोग पीडि़ता को न्याय दिलाने की मांग कर रहे हैं।
Recent Comments