News portals-सबकी खबर ( शिमला )
हिमाचल प्रदेश में एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत हो गई। बता दे कि मंगलवार को टांडा मेडिकल कॉलेज में पालमपुर क्षेत्र के 70 वर्षीय संक्रमित बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया। कांगड़ा जिले में 90, ऊना 16, चंबा पांच, मंडी तीन, बिलासपुर और सिरमौर में एक-एक नया मामला आया है।
सोलन में सोमवार को वृंदावन की यात्रा कर सोलन पहुंचे 22 यात्रियों समेत 80 लोग कोरोना संक्रमित निकले हैं। सभी संक्रमितों को आइसोलेट कर दिया है। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुक्ता रस्तोगी ने इसकी पुष्टि की है। इसके साथ ही प्रदेश के कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 63020 पहुंच गया है। सक्रिय मामले अब 2548 हो गए हैं। अब तक 59428 संक्रमित ठीक हो चुके हैं और 1027 की मौत हुई है।
बिलासपुर में कोरोना के सक्रिय केसों की संख्या 194, चंबा 18, हमीरपुर 237, कांगड़ा 476, किन्नौर छह, लाहौल-स्पीति एक, कुल्लू 24, मंडी 83, शिमला 190, सिरमौर 228, सोलन 488 और ऊना जिले में 603 है
Recent Comments