News portals-सबकी खबर (शिमला )
प्रदेश में मंगलवार को दो और कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई है। इनमें जिला कांगड़ा में 78 वर्षीय बुजुर्ग और इसी जिले के 75 वर्षीय बुजुर्ग ने दम तोड़ा है। वहीं प्रदेश में कोविड-19 के 255 नए मामले आए हैं। मंडी जिले में 66 नए मामले आए हैं। इनमें से अकेले धर्मपुर स्थित एक निजी शिक्षण संस्थान के छात्रावास के 39 विद्यार्थियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। यहां अब तक 82 विद्यार्थी व कर्मचारी वायरस की चपेट में आए हैं। वहीं, जिला कांगड़ा में 13 तिब्बती लोगों सहित 69 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज आए हैं।
प्रदेश में कोरोना मृतकों का आंकड़ा 3639 पहुंच गया है। अब तक कोरोना के 217403 मामले आ चुके हैं। इनमें से 212033 ठीक हो चुके हैं। कोरोना सक्रिय मामले 1715 हो गए हैं। इसमें से बिलासपुर जिले में 194, चंबा 35, हमीरपुर 403, कांगड़ा 393, किन्नौर नौ , कुल्लू 31, लाहौल-स्पीति 13, मंडी 347, शिमला 184, सिरमौर तीन, सोलन 24 और ऊना में 79 सक्रिय मामले हैं। बीते 24 घंटों के दौरान 162 मरीज ठीक हुए हैं और कोरोना की जांच के लिए 11002 लोगों के सैंपल लिए गए।
Recent Comments