Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

हमारी सरकार मजबूत, खुद संशय में कांग्रेस : बिंदल

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 7.85 करोड़ रुपये की जब्ती

16 दिन बाद उत्तराखंड के त्यूणी के पास मिली लापता जागर सिंह की Deadbody

कांग्रेस को हार का डर, नहीं कर रहे निर्दलियों इस्तीफे मंजूर : हंस राज

राज्यपाल ने डॉ. किरण चड्ढा द्वारा लिखित ‘डलहौजी थू्र माई आइज’ पुस्तक का विमोचन किया

सिरमौर जिला में स्वीप गतिविधियां पकड़ने लगी हैं जोर

प्रदेश में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निवार्चन के लिए तैयारियां पूर्ण: प्रबोध सक्सेना

डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस ने किया ओएनडीसी पर क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन

इंदू वर्मा ने दल बल के साथ ज्वाइन की भाजपा, बिंदल ने पहनाया पटका

November 23, 2024

प्रदेश के सभी सरकारी और निजी स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र, क्रेच और सिनेमाघर आदि को 14 अप्रैल तक बंद रखने का फैसला

News portals – सबकी खबर (शिमला )

भारत समेत दुनियाभर में कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए हिमाचल की जयराम सरकार ने सभी शैक्षणिक संस्थानों में छुट्टियां बढ़ाने का फैसला लिया है। सरकार ने लॉकडाउन और कर्फ्यू को देखते हुए प्रदेश के सभी सरकारी और निजी स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र, क्रेच और सिनेमाघर आदि को 14 अप्रैल तक बंद रखने का फैसला लिया है। मंगलवार को इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है। नए आदेश एक अप्रैल से 14 अप्रैल तक लागू रहेंगे।
पहले 31 मार्च तक सभी संस्थानों को बंद रखने के आदेश जारी किए गए थे। मंगलवार को संस्थानों को 14 अप्रैल तक बंद रखने का फैसला लिया गया। इसके अलावा प्रदेश भर में होने वाले सभी प्रकार के सार्वजनिक समारोहों, सभाओं, मेले, त्योहारों और खेलकूद प्रतियोगिताओं पर भी रोक रहेगी। इसके साथ ही सभी प्रकार के सामाजिक समारोह, बैठकें और कार्यशालाएं भी नहीं होंगी। धार्मिक आयोजनों पर भी पूरी तरह रोक रहेगी। अतिरिक्त मुख्यसचिव स्वास्थ्य आरडी धीमान की ओर से अधिसूचना जारी की गई है। ब्यूटी पार्लर, जिम, सैलून, क्लब, स्विमिंग पूल, गोल्फ क्लब, खेल परिसर आदि भी बंद रहेंगे।

वाहनों की आवाजाही पर भी रोक
कोरोना वायरस से निपटने के लिए लागू लॉकडाउन और कर्फ्यू को देखते हुए हिमाचल सरकार ने सभी निजी और सरकारी बसों के साथ टैक्सियों की आवाजाही पर भी प्रतिबंध जारी रखने का फैसला लिया है। सरकार की ओर से जारी आदेशों के तहत अंतरराज्यीय और राज्य के भीतर ऑटो रिक्शा समेत सभी तरह के वाहनों की आवाजाही पर एक से 14 अप्रैल तक पूरी तरह रोक रहेगी। इसके साथ ही ट्रेनों और व्यावसायिक एयरक्राफ्ट के संचालन पर पूरी तरह रोक रहेगी। जरूरी होने पर निजी वाहनों का संचालन सिर्फ अस्पतालों और अनिवार्य सेवाओं के लिए किया जाएगा।
स्वास्थ्य जांच के लिए घर-घर आएगी अब टीम
हिमाचल में 14 सदस्य टीम घर-घर जाकर लोगों की स्वास्थ्य जांच करेगी। टीम में एक पुरुष स्वास्थ्य कार्यकर्ता, एक महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता, एक पुरुष स्वास्थ्य पर्यवेक्षक, एक महिला स्वास्थ्य पर्यवेक्षक, एक मेडिकल अधिकारी पुरुष, एक महिला मेडिकल अधिकारी, एक फार्मासिस्ट, एक एएनएम, एक हेल्थ एजुकेटर, एक आईसीटीसी काउंसलर,एसटीएस, एसटीएलएस, एएमओ और एक आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट होंगे। अगर आशा वर्कर उपलब्ध नहीं है, तो उस स्थिति में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को भी यह काम दिया जा सकेगा।

आशा वर्करों को इस काम के लिए प्रतिदिन सौ रुपये मिलेंगे। इसी तरह से गैर वेतन प्राप्त अन्य कर्मचारियों या कार्यकर्ताओं को 100 रुपये प्रतिदिन के दिए जाएंगे। रोजाना एक गांव को कवर करना होगा और कम से कम 30 घरों की निगरानी करेगी। यह टीम गूगल फॉर्म पर परिवार के प्रत्येक सदस्य का विवरण लिखेगी। यह गूगल फॉर्म और पासवर्ड ब्लॉक मेडिकल अधिकारी की ओर से दिए जाएंगे।

यह स्क्रीनिंग टीम सभी परिवारों को कोरोना वायरस से निपटने के लिए बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में जानकारी देगी। यह तमाम ऐसे संदिग्ध लोगों का ब्योरा एकत्र करेगी, जिन्हें किसी तरह का संक्रमण हो। उनके इलाज में भी मदद करेगी। यह टीम गूगल फॉर्म पर परिवार के प्रत्येक सदस्य का विवरण लिखेगी। यह गूगल फॉर्म और पासवर्ड ब्लॉक मेडिकल अधिकारी की ओर से दिया जाएगा। यह स्क्रीनिंग टीम सभी परिवारों को कोरोना वायरस से निपटने के लिए बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में जानकारी देगी। यह तमाम ऐसे संदिग्ध लोगों का ब्योरा एकत्र करेगी, जिन्हें किसी तरह का संक्रमण हो उनके इलाज में भी मदद करेगी।

Read Previous

उपायुक्त व उपायुक्त कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने दो लाख रुपये HP Covid-19 Relief Fund में किए दान

Read Next

दिल्ली के जामुद्दीन में हुए धार्मिक जलसे में शामिल 2000 लोगों में 17 से ज्यादा हिमाचल के |

error: Content is protected !!