News portals-सबकी खबर (शिमला )
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में शनिवार को हुई हिमाचल कैबिनेट की बैठक में अहम फैसले लिए गए। 31 मार्च 2020 तक तीन साल पूरे कर चुके सभी अनुबंध कर्मचारियों को नियमित करने का फैसला लिया गया। इसके अलावा दैनिक वेतनभोगियों को भी नियमित करने की मंजूरी दी गई। स्वास्थ्य विभाग में 13 पद भरने के लिए भी कैबिनेट में फैसला लिया गया।
रामसुभग सिंह की अध्यक्षता की टास्क फोर्स एग्जिट प्लान पर फैसला लेगी। इस पर मुख्य सचिव से मंत्रणा की जाएगी। बैठक में कैबिनेट ने एपिडेमिक एक्ट को मंजूरी दी। हमीरपुर में बिना लक्षण और ट्रेवल हिस्ट्री के कोविड-19 केस सामने आने पर कैबिनेट ने चिंता जताई। बैठक में सभी मंत्री मास्क पहनकर पहुंचे।
Recent Comments