न्यूज़ पोर्टल्स:सबकी खबर
उपमण्डल पांवटा साहिब के विश्वकर्मा चौक से देवी नगर में एक 40 वर्षीय अज्ञात मानसिक रोग से पीड़ित व्यक्ति ट्रक की चपेट में आ जाने से मौके पर ही दम तोड़ दिया। पांवटा पुलिस मौके पर पहुच कर शव को कब्जे में ले कर मामले की छानबीन में जुट गई है।
दरअसल विश्वकर्मा चौक से देवीनगर की सड़क पर रोजाना औद्योगिक क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरो व लोगो का आना जाना रहता है। इसी सड़क पर रोजाना 11 बजे से 2 बजे तक उघौगिक क्षेत्र व क्रशर के 40 से 60 टन वजनी ट्रक की आवाजाही रहती है। जिससे हमेशा मजदूरों व आम लोगों की जान हमेशा खतरे पर रहती है ।
वही , देवीनगर के स्थानीय लोगों मंजू शर्मा,बलवीर चौहान, राहुल, अरुण, चंदर सेन, गुलाब सिंह , सतीश, कमल, रमेश, महेश, सोनू, मुकेश, कविता, रीता, किरण, ममता,बिमला आदि सेकड़ो लोगो ने बताया कि इस सड़क पर रोजाना सैकड़ो ट्रक चलते है खाली व ओवरलोडिंग से भरे तेज रफ़्तार के साथ चलते है जिसमे लोगो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है वही स्कूल से आ रहे ऐसी गर्मी में बच्चों के लिए अधिक खतरा रहता है ।
विश्वकर्मा चौक से देवी नगर के सैंकड़ों परिवार पिछले लम्बे समय से डीसी सिरमौर और एसडीएम पांवटा साहिब से दिन के समय हैवी व्हीकल्स की समय सारणी बदलने की मांग करते आ रहे हैं लेकिन कई हादसों के बावजूद उघौगिक व क्रशर मालिकों के दबाव के चलते दिन के समय में भी हैवी व्हीकल्स को बंद नही किया जा रहा है।
उधर, इस मामले में पांवट के डीएसपी सोमदत्त बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है।
Recent Comments