News portals-सबकी खबर (मनाली)
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शुक्रवार दोपहर सेना के हेलिकाप्टर से मनाली पहुंचे। उनके साथ केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर भी मनाली पहुंचे, जहां सासे हेलिपैड पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने उनका स्वागत किया गया | इसके बाद रक्षा मंत्री ने अटल टनल रोहतांग का निरीक्षण किया |रक्षा मंत्री ने मनाली में हिम और हिमस्खलन अध्ययन प्रतिष्ठान सासे का भी दौरा किया। राजनाथ सिंह शनिवार को मनाली-लेह मार्ग पर बने तीन पुलों का उद्घाटन कर सकते हैं।
बता दें कि सीमा सड़क संगठन के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल हरपाल सिंह ने केंद्रीय मंत्री को अटल टनल की मुख्य विशेषताएं और सामरिक महत्व की जानकारी दी। उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे, वहीं वह अपना जन्मदिन भी मनाएंगे। गोविंद ठाकुर कहा कि उनके लिए टनल का उद्घाटन जन्मदिन के तोहफे की तरह होगा।
इस दौरान सांसद रामस्वरूप शर्मा और मंत्री गोविंद ठाकुर भी मौजूद रहे।इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने सोलंग और सिस्सु में रैली स्थलों का दौरा किया और इस मेगा इवेंट की गई तैयारियों का जायजा लिया। शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर, सांसद रामस्वरुप शर्मा, विधायक सुरेंद्र शौरी, मुख्य सचिव अनिल खाची, पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव जेसी शर्मा, मुख्यमंत्री के सलाहकार डा. आरएन बत्ता, उपायुक्त कुल्लू डा. ऋचा वर्मा सहित अन्य अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।
Recent Comments