Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

हमारी सरकार मजबूत, खुद संशय में कांग्रेस : बिंदल

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 7.85 करोड़ रुपये की जब्ती

16 दिन बाद उत्तराखंड के त्यूणी के पास मिली लापता जागर सिंह की Deadbody

कांग्रेस को हार का डर, नहीं कर रहे निर्दलियों इस्तीफे मंजूर : हंस राज

राज्यपाल ने डॉ. किरण चड्ढा द्वारा लिखित ‘डलहौजी थू्र माई आइज’ पुस्तक का विमोचन किया

सिरमौर जिला में स्वीप गतिविधियां पकड़ने लगी हैं जोर

प्रदेश में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निवार्चन के लिए तैयारियां पूर्ण: प्रबोध सक्सेना

डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस ने किया ओएनडीसी पर क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन

इंदू वर्मा ने दल बल के साथ ज्वाइन की भाजपा, बिंदल ने पहनाया पटका

November 16, 2024

जहरीली शराब मामले में देहरादून पुलिस ने दबोचा मुख्य आरोपी/… देहरादून में जहरीली शराब पीने से 6 लोगों की हुई थी मौत,

News portals: सबकी खबर

विगत सप्ताह उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के एक गांव में छह लोगों की जान चली गई । मरने वाले लोगों ने एक मोमोज और जूस की दुकान से शराब लेकर पी थी। इस मामले के मुख्य आरोपी को दून पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

बता दे कि देहरादून के पथरिया गांव में जहरीली शराब ने 6 लोगों को मौत की नींद सुला दिया।कई परिवारों में मातम बात गलियों में अभी भी सिसकियां सुनाई दे रही है। इस घटना के बाद आरोप-प्रत्यारोप की सियासी जंग शुरू हो गई है। एसी में सुकून से बैठे आबकारी विभाग के अधिकारियों की नींद एक बार फिर उड़ गई
है। आबकारी विभाग के अधिकारी  रटे रटाये अंदाज में नकली शराब की धरपकड़ के खिलाफ कार्रवाई की बात कह रहे हैं। पुलिस के तो होश उड़े हुए हैं. सबसे ज्यादा सवालों के घेरे में पुलिस ही तो है. घटना के बाद से स्थानीय लोगों में पुलिस के खिलाफ जबरदस्त गुस्सा है. जिस इलाके में जहरीली शराब का कहर बरपा, उस पथरिया गांव के 2 किलोमीटर के दायरे में सचिवालय, राजभवन, पुलिस थाना और डीएम का आवास है। चंद कदमों की दूरी पर विधायक गणेश जोशी का निवास स्थल भी है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा स्पष्ट निर्देश दिये गये है कि प्रकरण में संलिप्त प्रत्येक व्यक्ति के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी। चाहे वह किसी भी पृष्ठभूमि से जुड़ा हो।
घटना की निष्पक्ष जाँच हेतु प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर व चौकी प्रभारी धारा को तत्काल प्रभाव से हटाया गया। ताकि जाँच किसी भी प्रकार से प्रभावित न हो सके।

* पूछताछ में क्या कहा मुख्य आरोपी ने*

पूछताछ में अभियुक्त गौरव द्वारा बताया गया कि वह राजू उर्फ राजा नेगी नाम के व्यक्ति से व कभी ठेके से 85/- रुपये में खरीदकर 100/- रुपये में बेचता था। अभियुक्त द्वारा पूर्व में अजय सोनकर से भी शराब खरीदकर ऊंचे दामों में बेचने की बात स्वीकार की गयी है। अभियुक्त राजू उर्फ राजा नेगी वर्ष 2012 तथा वर्ष 2015 में शराब तश्करी में जेल जा चुका है।

उधर, एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि इस प्रकरण में सीओ सिटी की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इस मामले कर मुख्य आरोपी गौरव पुत्र जसवन्त सिंह नि. पथरियापीर, 45 नैशविला रोड़, देहरादून को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस लापरवाही की भूमिका की जांच एसपी देहात प्रमेंद्र डोबाल को सौंपी गई है।

* सीएम उतराखंड ने दिए न्यायिक जांच के आदेश*

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मामले को बेहद गंभीर बताते हुए न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं। इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा निरीक्षक शिशुपाल सिंह नेगी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर और उप निरीक्षक कुलवंत सिंह, चौकी प्रभारी धारा को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। 2 आबकारी निरीक्षक और एक उपनिरीक्षक को निलंबित कर दिया गया।

Read Previous

संगड़ाह में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की तीन दिवसीय कार्यशाला का समापन।

Read Next

निष्पक्ष, प्रखर व सटीक पत्रकारिता के लिए वरिष्ठ पत्रकार ज्ञान प्रकाश शर्मा व जगत तोमर उत्तराखंड में सम्मानित ।

error: Content is protected !!