News portals-सबकी खबर (देहरादून )
देहरादून में जिलाधिकारी डाॅं आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया कि जनपद देहरादून में कोविड-19 संक्रमित व्यक्तियों के निरन्तर चिन्हित होने के फलस्वरूप संक्रमण के प्रसार को रोकने हेतु सुरक्षात्मक उपाय के दृष्टिगत कल शनिवार तथा रविवार को नगर निगम देहरादून क्षेत्रान्तर्गत एवं छावनी परिषद क्लेमेंन्टाउन तथा छावनी परिषद गढीकैन्ट, अवस्थित सभी भारत सरकार एवं राज्य सरकार के अधीन सभी शासकीय/अर्द्धशासकीय कार्यालय, एवं उपक्रम तथा बैंक व सभी प्रकार के निजी कार्यालय, देशी तथा विदेशी मदिरा की दुकानें पूर्णतः बन्द रहेंगी।
इस दौरान आवश्यक सेवाओं में योजित वाहन/ चिकित्सीय आकस्मिकता एवं औद्योगिक ईकाइयों से सम्बन्धित वाहनों को छोड़कर अन्य सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबन्धित रहेगा। उक्त अविध में आवश्यक सेवांए यथा अस्पताल में ओपीडी, स्वास्थ्य विभाग, चिकित्सा, पेयजल, नगर निगम, विद्युत विभाग के कार्यालय, पैट्रोल पम्प, गैस एजेंसी, दवाओं की दुकानें, डेरी(दूध, दही आपूर्ति करने वाली दुकानें), फल-सब्जी की दुकानें, टिफिन सर्विस, मीट/मछली की दुकानें बेकरी, होमडिलीवरी एवं औद्योगिक ईकाइयां खुली रहेंगी। इस अवधि में नगर निगम देहरादून एवं छावनी परिषद देहरादून द्वारा अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत नियमित रूप से सभी प्रतिष्ठानों, दुकानों, सभी कार्यालय तथा सार्वजनिक स्थलों पर सेनिटाइजेशन एवं साफ-सफाई का कार्य के साथ ही डेंगू-मलेरिया से बचाव हेतु जनमानस को जागरूक किया जायेगा।
जिलाधिकारी ने अवगत कराया है शासन से प्राप्त दिशा-निर्देशों के अनुपालन में जनपद देहरादून में आम जनमानस की समस्याओं के निस्तारण हेतु प्रत्येक सोमवार, वृहस्पतिवार व शनिवार को जिला कार्यालय के साथ ही अन्य शासकीय कार्यालयों में जनसुनवाई किये जाने के आदेश दिये गये है। उक्त के क्रम में शनिवार 20 जून 2020 को नगर निगम देहरादून क्षेत्रान्तर्गत कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के दृष्टिगत लाॅक डाउन होने के फलस्वरूप, जिन व्यक्तियों द्वारा जनसुनवाई हेतु अपना पंजीकरण कराया गया है उनकी समस्याओं की सुनवाई जिला कार्यालय में 23 जून 2020 मंगलवार को प्रातः 11 बजे से अपरान्ह 01 बजे तक की जायेगी।
Recent Comments