News portals-सबकी खबर (हमीरपुर)
हिमाचल प्रदेश में शनिवार को आयोजित हुई दिल्ली पुलिस की भर्ती परीक्षा में हरियाणा के दो परीक्षार्थियों को इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से नकल करते हुए पकड़ा गया। बाहरी व्यक्ति की मदद से परीक्षा हॉल में बैठे ये दोनों परीक्षार्थी नकल कर परीक्षा दे रहे थे। नकल का यह मामला जिला मुख्यालय से कुछ दूरी पर स्थित एक निजी महाविद्यालय में सामने आया है।इसके बाद संबंधित कालेज प्रबंधन ने इसकी शिकायत पुलिस में दी। पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है, जबकि बाहर से नकल करवाने वाले की तलाश जारी है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
शनिवार को दिल्ली पुलिस कांस्टेबल की लिखित परीक्षा का आयोजन हिमाचल प्रदेश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर भी किया गया। जिला मुख्यालय के साथ लगते एक निजी कालेज में सुबह नौ बजे से इस परीक्षा का आयोजन किया गया। इस दौरान हरियाणा के जींद निवासी दो युवकों ने कान के पास इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लगाए थे
और बाहर से कोई व्यक्ति इनके माध्यम से नकल में मदद कर रहा था। परीक्षा संचालक को शक होने पर जब उसने उनकी तलाशी ली, तो उनसे वह डिवाइस बरामद हुए। इसके बाद कालेज प्रबंधन ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।
Recent Comments