News portals-सबकी ख़बर(पांवटा साहिब)
हिमाचल और उत्तराखंड को जोड़ने वाली टोंस नदी में पानी का बहाव अधिक होने पर ग्रामीणों ने की सरकार से अस्थाई पुल की बनाने की मांग । हिमाचल से उत्तराखंड जाने के लिए लोगो हो रही परेशानी । एसडीएम पांवटा ने डीसी को भेजी 5 लाख की डीपीआर ।
जानकारी के अनुसार गिरीपार क्षेत्र के साथ उत्तराखंड के खेरवा के टोंस नदी में पानी का बहाव अधिक होने पर लोगो को वहाँ से गुजरना मुश्किल हो रहा है । इस टोंस नदी से गुजरना वाली जामना पंचायत शावगा पंचायत, बनोर पंचायत आदि के गांव….आदरा, बनोर आदरा,शिडी खतवाड़, बनियोरी, छछेती, जाने के लिए इस टोंस नदी से गुजरना पड़ता है । ऐसे में वहाँ के स्थानीय महिलाएं श्यामा चौहान, संगीता देवी, शिला देवी, आशा देवी, कांता देवी, इंद्रा देवी, शांता देवी, गीता देवी, गुलाबी देवी, शिला कपूर आदि ने बताया कि उन्हें उफानती टोंस नदी को पार करने में बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है । ऐसे में ग्रामीणों ने सरकार से गुवाहर लगाई है कि टोंस नदी में अस्थाई पुल बनाया जाए ताकि लोगो को आने जाने की सुविधा मिल सके । इस समस्या को लेकर गुरुवार को वहा के ग्रामीणों का जन प्रतिनिधि मंडल पांवटा एसडीएम एल आर वर्मा से मिला और अस्थाई पुल को जल्द बनाने की मांग की । इस बारे में एसडीएम एल आर वर्मा ने बताया कि ग्रामीणों की समस्या के लिए उन्होंने 5 लाख की डीपीआर तैयार कर के डीसी सिरमौर को भेज दी है । जैसे ही अस्थाई पुल के लिए बजट आएगा तुरंत कार्य शरू कर दिया जाएगा ।
Recent Comments