News portals-सबकी खबर (कफोटा )
गिरिपार क्षेत्र के कफोटा स्थित राजकीय महाविद्यालय कफोटा के भवन निर्माण के कार्य को शीघ्र पूरा करने की मांग को लेकर एनएसयूआई जिला सचिव विक्रम शर्मा की अध्यक्षता में एक प्रतिनिधि मंडल कफोटा में शिलाई के विधायक हर्षवर्धन चौहान से मिला।
इस दौरान छात्रों ने उन्हें एक ज्ञापन सौंपा। कफोटा में कालेज भवन निर्माण शीघ्र पूर्ण करवाने व स्कूल में अध्यापकों की नियुक्ति की मांग की गई। ज्ञापन में छात्रों ने कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री स्व वीरभद्र सिंह के द्वारा 2015 में कफोटा में कालेज की घोषणा की गई थी तथा उसके ततपश्चात 2016 में कफोटा में प्रथम कक्षाएं शुरू की गई थी। पांच साल होने के उपरांत भी कफोटा में कालेज भवन का निर्माण पूर्ण नहीं हुआ है। वर्तमान में कालेज की कक्षाएं कफोटा वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में लग रही है परंतु वहां पर छात्रों को अत्यधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
कालेज मात्र तीन कमरों में चल रहा है। जिसके कारण न तो छात्र सही से पढ़ पा रहे हैं न ही उनके लिए लाइब्रेरी की उचित व्यवस्था है। छात्रों के पास कालेज के कार्यक्रम करवाने के लिए भी खेल मैदान की व्यवस्था भी नहीं है। जिसके कारण कालेज के छात्रों को बहुत समस्या का सामना करना पड़ रहा है। जिला सचिव विक्रम शर्मा ने कहा कि कफोटा का जो स्कूल है, इस स्कूल में 12 पद अध्यापकों के रिक्त पड़े हैं जिसके कारण यहां के छात्रों को पांवटा या नाहन जाना पड़ रहा है और कुछ बच्चे जो आर्थिक रूप से कमजोर है वह स्कूल छोडऩे पर मजबूर हो रहे हैं।
उन्होंने विधायक से मांग की है कि इस मामले को प्रदेश के मुख्यमंत्री के समक्ष रखें ताकि इन छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ न हो। इस अवसर पर विधायक हर्षवर्धन ने कहा कि यह मुद्दा वह सरकार के समक्ष पहले भी रख चुके हैं और सरकार के संज्ञान में यह मुद्दा जल्द ही लाएंगे। उन्होंने कहा कि छात्रों के भविष्य के साथ किसी भी प्रकार का खिलवाड़ नहीं सहा जाएगा। इस अवसर पर एनएसयूआई के कफोटा प्रभारी सचिन शर्मा, सह प्रभारी पंकज तोमर, हरीश पुंडीरए मुकुल पुंडीर, प्रवेश शर्मा, विशाल व मनदीप आदि कार्यकत्ता उपस्थित रहे।
Recent Comments