News portals -सबकी खबर (शिमला)
सवर्ण आयोग को लेकर प्रदेशभर में कई जगह प्रदर्शन हुए हैं।सवर्ण आयोग के गठन को लेकर सामान्य वर्ग सड़कों पर उतर आया है। सामान्य वर्ग प्रदेश में स्वर्ण आयोग के गठन की मांग कर रहा है। इसी को लेकर मंगलवार को सामान्य वर्ग संयुक्त मंच ने चेयरमैन भूपिंद्र ठाकुर के नेतृत्व में ऊना मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन करते हुए चक्का जाम कर दिया। मंच के लोगों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जल्द से जल्द सवर्ण आयोग गठित करने की मांग उठाई। इसी कड़ी में चंबा में सामान्य वर्ग संयुक्त मंच ने मुख्यमंत्री को सहायक आयुक्त के वहीं मंडी में जिला मुख्यालय पर विरोध रैली निकाली गई। इस दौरान जिलाधीश मंडी के माध्यम से एक ज्ञापन भी सौंपा गया।
इसमें जिला के विभिन्न क्षेत्रों से सामान्य वर्ग के लोग विशेषकर युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। यह रैली आईटीआई चौक से शुरू होकर इंदिरा मार्केट से होते हुए सेरी मंच पर एकत्रित हुई। कुल्लू में रामशिला से लेकर अखाड़ा बाजार, लोअर ढालपुर, ढालपुर चौक होते हुए उपायुक्त कार्यालय तक रैली निकाली गई। प्रदेश सामान्य वर्ग संयुक्त मंच के युवा प्रभारी जितेंद्र राजपूत की अध्यक्षता में धरना-प्रदर्शन के बाद उपायुक्त कुल्लू के माध्यम से मुख्यमंत्री को एक 25 सूत्री मांग पत्र भेजा। वहीं नाहन में सामान्य वर्ग संयुक्त मंच ने साफ तौर पर कहा है कि आने वाले चुनावों में अब उसी दल को वोट व सपोर्ट किया जाएगा जो कि स्वर्ण वर्ग समाज की आवाज उठाएगा। तो वहीं, हमीरपुर में सामान्य वर्ग संयुक्त मंच ने उपायुक्त हमीरपुर के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा।माध्यम से ज्ञापन सौंपा।
Recent Comments