News portals-सबकी खबर
शुक्रवार को हिमाचल सेवादल की एक अहम बैठक सेवादल कार्यालय में संपन्न हुई।यह बैठक सेवादल के प्रधान अवतार सिंह गोल्डी की अध्यक्षता में हुई । इस बैठक पांवटा साहिब के सिविल अस्पताल की बदहाल होती जा रही स्वास्थ्य व्यवस्था पर चिंता व्यक्त की गई।
बैठक में सिविल अस्पताल में स्टाफ की कमी के कारण रोगियों की भर्ती नहीं किए जाने पर चिंता व्यक्ति की । इन दिनों जो बीमार व्यक्ति उपचार के लिए सिविल अस्पताल में जाते है उन्हें भर्ती की वजह निजी अस्पताल में भेजा जा रहा है ऐसा ही मामला हाल ही में हुआ है जिसके चलते दो रोगियों को निजी अस्पतालों की मनमानी का शिकार होना पड़ रहा है। हस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट के रिक्त पद पर पड़े पद को लेकर भी गहरी चिंता व्यक्त की गई।
बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर यह निर्णय लिया गया कि अस्पताल परिसर में स्थित मुख्य दवाओं की दुकान को हिमाचल प्रदेश सिविल सप्लाई कार्पोरेशन को देने की मांग उठती चली आ रही है ताकि ताकि गरीब और जरूरतमंद रोगियों को सस्ती दरों पर गुणवत्तापूर्ण दवाई उपलब्ध हो सकें।
लेकिन अस्पताल प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। बैठक में निर्णय लिया गया कि अस्पताल परिसर स्थित दवाओं की दुकान प्राइवेट लोगों को नीलाम करने की बजाय हिमाचल प्रदेश सिविल कार्पोरेशन को दी जाए ताकि रोगियों को सस्ती दरों पर दवाएं उपलब्ध हो सके।
बैठक में यह निर्णय भी लिया गया कि इस बारे में हिमाचल सेवादल एक मांग पत्र एसडीएम पांवटा साहिब के माध्यम से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को भेजेगा। इसके अलावा सेवादल का एक प्रतिनिधि मंडल हिमाचल प्रदेश सिविल सप्लाई कारपोरेशन के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर से मिलकर भी इस मांग को रखेगा। यदि तत्काल यह दुकान सिविल सप्लाई कार्पोरेशन को देने का निर्णय नहीं लिया गया तो हिमाचल सेवादल संघर्ष के रास्ते पर जाने के लिए मजबूर होगा।
इस बैठक के दौरान चेयरमैन रविंदर सिंह, हरदेव सिंह, नरपाल सिंह, विकास, कमलजीत सिंह, सतपाल व शिशु आदि मौजूद थे।
Recent Comments