News portals-सबकी खबर(श्रीरेणुकाजी)
जिला सिरमौर के रेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र की 57 ग्राम पंचायतें आगजनी की घटनाओं से निपटने के लिए रामभरोसे हैं। पूरी विधानसभा क्षेत्र में एक भी फायर चौकी तक नहीं है। वहीं पूरे विधानसभा क्षेत्र में फोरेस्ट फायर से लेकर घरों में होने वाली आगजनी की घटनाओं के लिए जिला मुख्यालय नाहन स्थित फायर स्टेशन के भरोसे डेढ़ लाख से उपर की आबादी है। रेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र के केंद्र बिंदू ददाहू में फायर स्टेशन की लगातार मांग व खोलने की कवायद अभी तक ठंडे बस्ते में है।इसके अलावा औद्योगिक नगरी कालाअंब में भी उद्योगों की संख्या को देखते हुए यहां फायर स्टेशन की लगातार मांग बढ़ रही है। जिला सिरमौर में किसी भी किस्म की आगजनी से निपटने के लिए जिला मुख्यालय नाहन के फायर स्टेशनों पर ही अधिकतर क्षेत्र को निर्भर रहना पड़ता है।वहीं जिला के कई केंद्र बिंदू स्थल जिला मुख्यालय से दूर होने के चलते आगजनी की घटनाओं पर नियंत्रण पाने के लिए जहां लंबी दूरी का समय तय कर पहुंचते हैं।
जिला के रेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र के केंद्र बिंदू ददाहू में फायर स्टेशन खोलने की मांग की जा रही है। ददाहू कस्बा में भी पिछले तीन वर्षों में जानकारी अनुसार छोटी-बड़ी आधा दर्जन आगजनी की घटनाएं पेश आ चुकी हैं, जबकि फोरेस्ट व निजी जंगलों की आगजनी से रिहायशी इलाके भी नजदीक होने से आगजनी की घटनाओं की चपेट में आने की आशंका प्रतिवर्ष रहती हैं। ग्रामीण मान सिंह ठाकुर, इंद्र सिंह, उपप्रधान ग्राम पंचायत ददाहू विजय पाल, पूर्व प्रधान खालाक्यार पंचायत नीलम ठाकुर, प्रधान पनार ग्राम पंचायत सुरेंद्र सिंह, प्रधान ग्राम पंचायत कटाहं शीतला लक्ष्मी देवी इत्यादि का कहना है कि गत वर्ष भी जंगलों की आगजनी की घटनाओं से ग्रामीणों की फसलों सहित ईंधन व चारे का अधिकतर एरिया नष्ट हो गया। उधर अग्रिशमन विभाग के फायर अधिकारी रामकुमार शर्मा ने बताया कि ददाहू केंद्र बिंदू स्थल है। इस क्षेत्र से एक बड़े एरिया में आगजनी की घटनाओं पर काबू पाया जा सकता है। वहीं यहां पर गिरि नदी साथ है जिससे आगजनी के लिए पानी की उपलब्धता भी आसानी से हो सकती है। यहां पर फायर स्टेशन खोलने की योजना प्रक्रिया में है।
Recent Comments