News portals-सबकी खबर (शिमला)
नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने प्रदेश में गेहूं, जौ की फसल काटने को मजदूर न मिलने पर किसानों की चिंता को वाजिब ठहराया है। उन्होंने प्रदेश सरकार से गेहूं कटाई को मनरेगा के तहत लाने की मांग की है। उनका कहना है कि प्रदेश के मैदानी इलाकों में गेहूं की फसल पूरी तरह से तैयार हो गई है, इसलिए इसे समय पर काटना जरूरी है।
अग्निहोत्री ने कहा कि एक तरफ जहां उन्हें गेंहू कटाई के लिए मजदूर नहीं मिल रहे हैं, तो दूसरी ओर प्रशासन द्वारा कटाई के लिए थ्रेशर चलाने की अनुमति भी नहीं दी जा रही है। वहीं मुकेश ने कहा है कि लॉकडाउन अवधि का होटल, इंडस्ट्रीज या व्यवसायिक दुकानों के कॉमर्शियल रेट से डोमेस्टिक, घरेलू और सभी लोगों के भवनों से बिजली, पानी और हाउस टैक्स माफ किए जाने चाहिएं।
Recent Comments