News portals-सबकी खबर (रेणुकाजी) रेणुकाजी बांध से डूबने वाली संगड़ाह-रेणुकाजी-नाहन सड़क के Alternative route पर विस्थापितों द्वारा गठित संघर्ष समिति ने मोहतू गांव के पास Bridge बनाने की मांग दोहराई। समिति संस्थापक प्रताप तोमर की अध्यक्षता में मोहतू गांव में हुई बैठक में इसके अलावा विस्थापितों के Rehabilitation, MPEF list व बांध के साथ लगते घरों के असुरक्षित होने का मुद्दा भी उठाया गया। समिति पदाधिकारियों कहा कि, 26 KM लंबे Renukaji Dam से डूबने वाली संगड़ाह-नाहन सड़क के कठमली व खाला क्यार होकर बनने वाले वैकल्पिक मार्ग से जहां उपमंडल संगड़ाह व कुपवी की दूरी नाहन व चंडीगढ़ आदि से 1 तरफ की दूरी 7 KM बढ़ जाएगी, वहीं मोहतू में पुल बनने पर 1 दूरी मौजूदा DPR से 11 किलोमीटर कम होगी और खर्चा भी लगभग बराबर ही होगा। गौरतलब है कि, Prime Minister मोदी द्वारा 27 दिसंबर 2021 को शिलान्यास के बाद इस Project पर जानकारी के अनुसार 1 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च हो चुका है और वास्तविक निर्माण कार्य शुरू ही नहीं हुआ।
Recent Comments