News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
गिरिपार खश-कनैत समिति का एक प्रतिनिधि मंडल महासचिव हरदेव की अध्यक्षता में तहसीलदार नोहराधार से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने तहसीलदार को क्षेत्र की प्रमुख जाति खश कनैत का राजस्व रिकॉर्ड दुरुस्त करने बारे में दस्तावेज पेश किए। इसमें इस समिति का कहना है कि, राजस्व रिकॉर्ड में वर्ष 1955 में खश कनैत जाति का नाम राजपूत रिकॉर्ड किया गया है,
जबकि बंदोबस्त रिकॉर्ड एवं सिरमौर रियासत के गजेटियर 1934 पृष्ठ संख्या 50, 51 के अनुसार गिरिपार क्षेत्र में रहने वाली प्रथम जाति खश कनैत है। अतः इन्होंने वर्ष 1934 के आधार पर राजपूत की जगह खश कनैत जाति दर्ज करवाने की भरसक मांग की है। इसी तरह जिला सिरमौर के अन्य तहसीलों में भी प्रतिनिधिमंडल जाति दुरुस्त करवाने बारे कागजात जमा करवा चुके है।
इस प्रतिनिधिमंडल में पूर्व प्रधान प्रताप सिंह, पूर्व उप प्रधान विजय सिंह, कमलेन्द्र चौहान, सुरेद्र चौहान, भीम सिंह,आदि दर्जनों लोग शामिल रहे। उधर तहसीलदार केशव कुमार ने शीघ्र ही कागजात की छानबीन करवाकर उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
Recent Comments