News portals-सबकी खबर (नाहन)
डीएलएड यूनियन ने कहा है कि प्रदेश सरकार जेबीटी डीएलएड के आर एंड पी रूल्स को बदलकर इस वर्ग के साथ अन्याय कर ही है, जिसके लिए यूनियन का प्रदेश भर में धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। मंगलवार को जेबीटी डीएलएड सिरमौर ने जिला मुख्यालय नाहन में जेबीटी डीएलएड के खिलाफ आए निर्णय का जोरदार विरोध प्रदर्शन दर्ज करवाया। यूनियन ने डाईट नाहन से दर्जनों प्रशिक्षुओं के साथ रैली निकालकर नारेबाजी करते हुए उपायुक्त सिरमौर कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया। वहीं उपायुक्त सिरमौर की मार्फत राज्यपाल हिमाचल को मांग पत्र ज्ञापन माध्यम से भेजकर जेबीटी डीएलएड के साथ न्याय करने की मांग की। यूनियन ने मांग की है कि जेबीटी के आर एंड पी रूल्स न बदले जाएं। वहीं कक्षा एक से पांचवीं तक जेबीटी को ही पात्र माना जाए। वहीं यूनियन ने मांग रखी है कि बीएड धारकों को कक्षा एक से पांच तक की कक्षाओं के लिए पात्र नहीं किया जाए।
वहीं चेताया है कि जब तक जेबीटी डीएलएड यूनियन के पक्ष में निर्णय नहीं हो जाता यूनियन अपना प्रदर्शन जारी रखेगी। इस बीच नारेबाजी करते हुए यूनियन ने बीएड डिग्री धारकों को जेबीटी पद पर तैनाती देने के निर्णय का पुरजोर विरोध किया। वहीं बीएड को बाहर करो के नारे जिला मुख्यालय नाहन की सड़कों पर बुलंद किए। यूनियन की श्वेता, रवीना, सौरभ, विवेक ठाकुर ने जारी बयान में कहा है कि उनका जेबीटी का बैच 2013 का बैच वर्तमान में चल रहा है, जबकि बीएड का वर्ष 1998 का बैच संचालित है, जिसके चलते जेबीटी का आगामी भविष्य अधर में रह जाएगा। प्रशिक्षुओं ने बताया कि जेबीटी प्रशिक्षुओं ने ट्रेनिंग में दो वर्षों का समय देकर ट्रेनिंग की है। यदि जेबीटी के साथ इस तरह के निर्णय के ही फरमान आने हैं तो जेबीटी की ट्रेनिंग को सरकार बंद कर दे।
Recent Comments