News portals-सबकी खबर(पांवटा साहिब)
उपमंडल पांवटा साहिब में अघोषित बिजली कटों के खिलाफ शहर के दर्जनों लोगों ने व्यापार मंडल पांवटा साहिब के अध्यक्ष अनिंद्र सिंह नौटी की अगुवाई में विद्युत मंडल कार्यालय पांवटा के खिलाफ धरना प्रदर्शन और घेराव किया। प्रदर्शनकारियों ने दिया बिजली बोर्ड के एक्ससन को 72 घंटे का अल्टीमेटम, नहीं हुई समस्या का हल तो होगा दुबारा धरना प्रदर्शन कर दी चेतावनी । वही मौके पर उपस्थित कांग्रेस नेता अनिंद्र सिंह नोटी ने कहा कि विद्युत बोर्ड की लापरवाहियों का खामियाजा आम जनता ,किसान , व्यापारी आदि को भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि बिजली बोर्ड द्वारा भाजपा के चहेते नेताओं को विभिन्न कामों के ठेके आबंटित किया गए है। यहां तक कि विभिन्न मुरम्मत कार्यों में घटिया दर्जे के उपकरणों का इस्तेमाल किया जा रहा है।
जिसके परिणाम स्वरूप पावर कट और वोल्टेज की समस्या लगातार बढ़ रही है। इस मौके पर लोगों ने बिजली बोर्ड के खिलाफ नारेबाजी करते हुए धरना दिया व विद्युत मंडल कार्यालय का घेराव भी किया। वही उपस्थित लोगों ने भी अधिशासी अभियंता को समस्या से अवगत करवाया गया । इस दौरान उनके साथ चैन सिंह, चन्द्रजोत सिंह ढिल्लो, संदीप बत्रा, रविंदर सिंह, ओपी कटारिया, विनय गोयल आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। उधर, विद्युत मंडल पांवटा साहिब के अधिशाषी अभियंता डीएस ठाकुर ने इस दौरान उपस्थित लोगों से कहा कि चहेते ठेकेदारों को ठेके देने का आरोप सरासर ग़लत है। सभी काम ई टेंडरिंग व्यवस्था के माध्यम से आबंटित किए गए हैं।
जहां भी गुणवत्ता की अनदेखी की शिकायत आई है, तत्काल प्रभाव से ठेकेदारों को नोटिस देकर इसमें सुधार करवाया गया है। लॉकडाउन व बरसात के कारण कुछ दिक्कतें आईं हैं। जिनमें तेज़ी से सुधार किया जा रहा है। उन्होंने लोगो को विश्वास दिलाया कि कुछ स्थानों पर पेश आ रही समस्या का समाधान जल्द किया जाएगा वही प्रदर्शनकारियों ने भी बिजली बोर्ड व एक्ससन को 72 घंटे का अल्टीमेटम दिया उन्होंने कहा है कि यदि दिए गए अल्टीमेट समय पर जल्द समस्या का हल नही हुआ तो बोर्ड के खिलाफ दुबारा धरना प्रदर्शन व घेराव किया जाएगा|
Recent Comments