News portals-सबकी खबर (मंडी)
हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी में पांचवें दिन भी जेबीटी प्रशिक्षुओं का द्वारा धरना-प्रदर्शन जारी रहा। सभी प्रशिक्षुओं ने कक्षाओं का बहिष्कार किया| साथ ही बीएड डीग्री धारकों को जेबीटी में शामिल न करने के लिए आवाज बुलंद की है प्रशिक्षुओं ने कहा कि जेबीटी टेट में बीएड को लाने से जेबीटी/ डीएलएड के हक को छीना जा रहा है। जहां प्रदेश में चार हजार से अधिक प्राइमरी स्कूल मात्र एक अध्यापक के सहारे चल रहे हैं और प्रदेश में बेरोजगारी अब तक के उच्चतम स्तर पर हैं। ऐसे में इस तरह के फैसले जेबीटी/ डीएलएड डिप्लोमा धारकों के लिए तो बिलकुल भी राहत भरे नहीं हैं।
Recent Comments