News portals -सबकी खबर (नाहन)
नाहन शहर में बुधवार को भले ही तीन दिन बाद पीने के पानी की सप्लाई नियमित करने का प्रयास किया गया। परंतु जैसे ही बुधवार सुबह पांच बजे से जल शक्ति विभाग ने शहर में पीने के पानी की सप्लाई शुरू की उसके साथ ही अधिकांश घरों में टुल्लू पंप भी चालू हो गए। हालत यह थी कि अधिकांश घरों में पेयजल सप्लाई की सीधी लाइन से मोटर लगाकर लोग सरेआम पानी अपने घरों में जल शक्ति विभाग की सीधी लाइनों से खींच रहे हैं। जिला प्रशासन, जल शक्ति विभाग, विद्युत बोर्ड इस मामले में पूरी तरह से लापरवाह नजर आया। यहां तक कि जब शहर के लोग पानी की सप्लाई घरों में न पहुंचने पर जल शक्ति विभाग के कर्मचारियों को ढूंढने के लिए गलियों में निकले तो विभाग के कर्मी भी यही तर्क देते हुए नजर आए कि टुल्लू पंप की वजह से उन लोगों को पानी की सप्लाई नहीं मिल पा रही है जिनके घरों में पानी को लिफ्ट करने के लिए सीधी लाइन पर टुल्लू पंप यानी मोटर नहीं लगी है|
टुल्लू पंप की वजह से आसपास के घरों में पीने के पानी की बूंद-बूंद भी नहीं पहुंच पा रही थी। ऐसे में आम उपभोक्ता विद्युत बोर्ड के दफ्तर व विभाग के कर्मचारियों को मोबाइल खड़काते नजर आए। इस मामले में जल शक्ति विभाग अपने आपको पूरी तरह से असहाय महसूस कर रहा है। एक ओर शहर में पेयजल सप्लाई की लाइन से सैकड़ों लीटर पानी की लीकेज जहां सड़कों पर व्यर्थ पानी बहा रहा है तो वहीं अब शहर के अधिकांश उपभोक्ताओं द्वारा टुल्लू पंप लगाए जाने से वह उपभोक्ता परेशान हैं जिनके घरों में पानी लिफ्ट करने के लिए मोटर या टुल्लू पंप नहीं लगा है।शहर के लोग कई बार इस मामले में जिला प्रशासन, जल शक्ति विभाग व विद्युत बोर्ड से संयुक्त रूप से मांग कर चुके हैं कि जिस वक्त शहर में पीने के पानी की सप्लाई की जाती है उस वक्त संबंधित मोहल्ला व गलि में बिजली की सप्लाई लाइन बंद की जाए, ताकि गैर कानूनी तरीके से पीने के पानी की सप्लाई लाइन पर सीधे तौर पर स्थापित किए गए टुल्लू पंप या मोटर न चल सकें। गौर हो कि जिस वक्त शहर में सुबह पीने के पानी की सप्लाई की जाती है उस वक्त किसी भी मोहल्ला, गलि व घर में टुल्लू पंप व मोटर के चलने की आवाजें साफ तौर पर सुनी जा सकती हैं। गौर हो कि नाहन शहर में तीन दिनों से पीने के पानी की नियमित सप्लाई नहीं की जा रही थी। (एचडीएम)
Recent Comments