News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब )
जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब में जलशक्ति विभाग ने शहरी क्षेत्रों के वार्डों और डेढ़ दर्जन पंचायतों के सैकड़ों उपभोक्ता पानी का बिल अदा नहीं कर रहे। विभाग ने बिल अदा नहीं करने वाले सैकड़ों उपभोक्ताओं को नोटिस जारी किए हैं। कई बार उपभोक्ताओं को विभाग ने लंबित बिलों का भुगतान करने के लिए सूचित भी किया। अब, विभाग ने नोटिस जारी कर 15 दिनों का समय निर्धारित कर दिया है। इसके बाद विभाग ऐसे डिफॉल्टर उपभोक्ताओं के कनेक्शन काट दिए जाएंगे।
बताया जा रहा है कि पांवटा नगर परिषद कमेटी के शहरी क्षेत्र के 13 वार्डों में सैकड़ों ऐसे उपभोक्ता हैं जिन्होंने कई वर्षों से पानी का बिल जमा नहीं करवाया। विभाग की शहरी क्षेत्र में करीब 29. 44 लाख राशि लंबित पड़ी है। कई उपभोक्ताओं की लंबित बिल राशि हजारों रुपये में हो चुकी है। करीब 80 हजार राशि सीवरेज लाइन बिलों की भी जमा नहीं हो रही। जलशक्ति उपमंडल पांवटा साहिब क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में आने वाली ग्राम पंचायत निहालगढ़, अमरकोट, अजौली, मुगलावाला-करतारपुर, मलागी, छछेती, कोटड़ी व्यास, जामनीवाला, कुंडियों, बद्रीपुर, कुंजा मतरालियों, नवादा, शिवपुर, फूलपुर और अजौली समेत अन्य ग्राम पंचायतों के सैकड़ों उपभोक्ताओं ने लंबे समय से पानी के बिलों की करीब 20 लाख राशि जमा नहीं करवाई है। कई उपभोक्ताओं ने तो 2 से 3 वर्षों के बिल जमा नहीं होने पर इनको कई बार तो नोटिस जारी कर सूचित भी कर दिया गया था।
उधर, जल शक्ति विभाग के सहायक अभियंता पांवटा एसएस पुंडीर ने पुष्टि की है। एसडीओ ने कहा कि पांवटा के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों की पंचायतों के उपभोक्ताओं के पास करीब 50 लाख पानी के बिलों की लंबित राशि है। अब तक सैकड़ों डिफॉल्टर उपभोक्ताओं को नोटिस जारी किए हैं। 15 दिनों के भीतर एकमुश्त पानी का लंबित बिल बकाया कार्यालय में जमा करवाने का समय निर्धारित कर दिया है। ऐसा नहीं करने वाले डिफॉल्टर उपभोक्ताओं का पानी का कनेक्शन काट दिया जाएगा।
Recent Comments