85 रुपये प्रति किलो मक्की का बीज किसानों को मात्र 45 रुपये प्रति किलो
News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब )
कोरोना वायरस के मद्देनजर सरकार किसानों की मदद के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। कृषि विभाग ने किसानों को दिए जाने वाले मक्की बीज में इस बार भारी अनुदान देने का फैसला लिया है। एक किलो मक्की बीज पर 40 रुपये की छूट दी जा रही है। 85 रुपये प्रति किलो मक्की का बीज किसानों को मात्र 45 रुपये प्रति किलो में बेचा जा रहा है।
मक्की बीज की आपूर्ति भी पर्याप्त मात्रा में की गई है। विभाग के बीज भंडारण केंद्रों में मक्की का बीज पर्याप्त मात्रा में पहुंच चुका है। ददाहू स्थित कृषि विभाग के बिक्री केंद्र में प्रतिवर्ष 80 से 85 क्विंटल बीज की ही आपूर्ति की जाती थी, लेकिन इस वर्ष 90 क्विंटल मक्की का बीज पहले ही ददाहू पहुंच चुका है, जिसे 45 रुपये प्रति किलो की दर से बेचा जा रहा है।
किसानों को 48 फीसदी का अनुदान एकमुश्त दिया जा रहा है, जो किसानों के लिए बड़ी राहत है। उधर, कृषि विभाग के ददाहू स्थित विक्रय केंद्र के प्रभारी मस्तराम ने बताया कि 90 क्विंटल मक्की का बीज एक साथ गोदाम में पहुंच चुका है। इसकी आपूर्ति किसानों को पहले आओ, पहले पाओ के अनुसार की जा रही है। किसानों को 85 रुपये की बजाय 45 रुपये प्रति किलो की दर से बीज बेचा जा रहा है।
Recent Comments