News portals -सबकी खबर (शिमला) हिमाचल प्रदेश में एंबुलेस को रास्ता नहीं देने वाले वाहनों के खिलाफ अब परिवहन विभाग कार्रवाई की तैयारी कर रहा है। एंबुलेंस को रास्ता नहीं देने वाले के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए विभाग के अधिकारी कानून में दिए प्रावधानों का अध्ययन कर रहे हैं। इसके बाद कानून के तहत विभाग की ओर से इस मसले में कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
पहले परिवहन विभाग एंबुलेस को रास्ता देने के लिए लोगों से अपील करेगा। अगर इसके बाद भी लोग एंबुलेंस को रास्ता नहीं देते हैं तो फिर परिवहन विभाग की ओर से कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। निदेशक परिवहन विभाग अनुपम कश्यप का कहना है कि त्योहारी सीजन हो या फिर पर्यटन सीजन इन सीजन में मार्ग पर वाहनों की आवाजाही अधिक बढ़ जाती है, लेकिन इस बीच सबसे अधिक परेशानी अस्पताल जाने वाले एंबुलैंसों को होती है जिनमें मरीज अस्पताल जा रहे होते है और कुछ वाहन चालक जगह होने के बावजूद भी एंबुलैंस को रास्ता नहीं देेते हैं। ऐसे में वाहन चालकों से अपील है कि वह एंबुलैंस को प्राथमिकता के साथ रास्ता दें, ताकि मरीज समय से अस्पताल पहुंचे सकें। यदि वाहन चालक ऐसा नहीं करते हैं तो विभाग सख्ती भी करेगा।
Recent Comments