News portals-सबकी खबर (संगड़ाह) Deputy Chief Minister of Himachal Mukesh Agnihotri ने खनन से Water Sources व Government Property को नुक्सान पंहुचने वालों के खिलाफ FIR दर्ज करने के निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि, प्रदेश में Illigal Mining अथवा खनन माफिया की मनमानी को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने हमीरपुर में ऐसा 1 मामला दर्ज होने की भी जानकारी दी। विपक्ष के आरोपो पर जवाब देते हुए मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि, BJP नेता अपना बचाव करने के लिए इस तरह की बातें कर रहे है और उनके कार्यकाल में हुआ है उस पर चर्चा तो होगी। उन्होंने कहा कि, प्रदेश सरकार आय के स्रोतों बढ़ाने पर काम कर रही है और जल्द ही Power Projects से भी राजस्व बढ़ाने की योजना बनाई जा रही है। प्रदेश में Tender प्रक्रिया में Transparent हो और सभी लोग इस प्रक्रिया में भाग ले सकें, इस पर भी उनकी सरकार काम कर रही है। टेंडर केवल चंद लोगों तक ही सीमित न हो इस तरह की Policy लेकर सरकार आ रही है।करीब 50,000 लोगों के रोजगार से जुड़े Adani Group के Ambuja व ACC Cement के विवाद को लेकर मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि, इसे CM सुखविंदर सिंह सुक्खू खुद देख रहे हैं और इसमे परिवहन विभाग का कार्य किराया तय करना है।
Recent Comments