News portals-सबकी खबर (शिमला)
हिमाचल के डिप्टी CM मुकेश अग्निहोत्री ब़ुधवार को अचानक HRTC के शिमला हेड ऑफिस पहुंचे। वहाँ उन्होंने अधिकारियों के साथ मीटिंग की। मिली जानकारी के मुताबिक, डिप्टी CM ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि आने वाले दिनों में वे घाटा कम करने के लिए प्लान तैयार करें, ताकि 1500 करोड़ के घाटे में चल रहे निगम को उभारा जा सके। हेड ऑफिस में डिप्टी CM मुकेश अग्निहोत्री ने अधिकारियों से वन टू वन सवाल पूछे। इस दौरान उन्होंने पूछा कि HRTC की एक दिन की कमाई कितनी है। टिकटों की बुकिंग से कितनी कमाई होती है, इसके अलावा सैलरी और पेंशन देने का क्या फॉर्मूला अपनाया जाता है।HRTC के एक महीने की कमाई देखें तो लगभग 65 से 70 करोड़ की आमदनी हो रही है, जबकि खर्चा 80 से 85 करोड़ के बीच खर्च हो रहा है। ऐसे में आमदनी अठन्नी और खर्चा रुपया जैसी स्थिति बनी हुई है, यानी इनकम कम और खर्चा अधिक होने से प्रत्येक महीने की सैलरी देना भी निगम के लिए मुश्किल हो गया है।
Recent Comments