News portals-सबकी खबर ( चंबा )
रविवार सुबह चंबा- भरमौर एनएच पर हुई निजी बस दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए उपायुक्त डीसी राणा ने मैजिस्ट्रेट जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। उपायुक्त ने एसडीएम सदर नवीन तंवर को एक सप्ताह के भीतर न्यायिक जांच पूर्ण कर रिपोर्ट पेश करने को कहा है। अब इस रिपोर्ट में ही दुर्घटना की सही वजह का खुलासा हो पाएगा। इसके साथ ही उपमंडलीय प्रशासन की ओर से घायलों को दस और पांच- पांच हजार रुपए फौरी मदद भी प्रदान कर दी गई है। रविवार सवेरे भी बस दुर्घटना होने की सूचना फैलते ही किसी अनहोनी की आशंका ने लोगों को डरा कर दिया है।
मगर गनीमत यह रही कि इस दुर्घटना में बस में सवार सभी 40 लोग भाग्यशाली रहे, जो कि मौत को मात देने में कामयाब रहे। उल्लेखनीय है कि भरमौर एनएच पर सरेई के पास रविवार सवेरे एक निजी बस अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे जा गिरी। इस घटना में 34 लोग घायल हुए हैं। इनमें अधिकांश घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति में सुधार के चलते मेडिकल कालेज से छुट्टी दे दी गई है। मेडिकल कालेज में सात घायलों का उपचार चल रहा है। इसी बीच रविवार को सदर विधायक पवन नैयर, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष नीरज नैयर और प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव अमित भरमौरी ने भी मेडिकल कालेज पहुंचकर घायलों का कुशलक्षेम पूछा। बहरहाल, भरमौर एनएच पर बस दुर्घटना की उपायुक्त ने मैजिस्ट्रेट जांच के आदेश देते हुए एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट पेश करने को कहा है।
Recent Comments