News portals-सबकी खबर (संगड़ाह )
उपायुक्त सिरमौर रामकुमार गौतम द्वारा मंगलवार को संगड़ाह मे एफपीओ, एसएचजी व उपमंडल स्तर के अधिकारियों की बैठक ली गई। विश्राम गृह परिसर मे आयोजित बैठक अथवा जागरूकता शिविर को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने मौजूद किसानों से प्राकृतिक खेती बढ़ावा देने की अपील की। उन्होंने कहा कि, गोबर की खाद अथवा प्राकृतिक खेती से तैयार होने वाली केमिकल मुक्त फसल से जहां शरीर स्वस्थ रहेगा, वहीं बाजार में इसके दाम भी ज्यादा मिलते हैं। उन्होंने कहा कि, प्राकृतिक खेती से तैयार होने वाले उत्पादों की मार्केटिंग के लिए संगड़ाह में एफपीओ अथवा किसान उत्पादक संगठन पंजीकृत किया जा चुका है, जो काम शुरू कर चुका है।
उन्होंने इस दौरान प्रदेश सरकार की विभिन्न विभागों के माध्यम से चल रही कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को पहुंचाने के भी निर्देश भी संबधित अधिकारियों को दिए। बैठक मे प्रगति फार्म कोऑपरेटिव मार्केटिंग सोसायटी संगड़ाह के पदाधिकारियों व स्वयं सहायता समूह के सदस्यों के अलावा पंचायत प्रतिनिधि तथा भी मौजूद रहे। बैठक में एसडीएम डॉ विक्रम नेगी के अलावा आत्मा कृषि विभाग की आत्मा परियोजना के निदेशक डॉ हिसाब सिंह, तहसीलदार, बीडीओ, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण, कल्याण अधिकारी व कृषि विषयवाद विशेषज्ञ सहित उपमंडल संगड़ाह के लगभग सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। विद्युत व जल शक्ति विभाग के अधिकारियों ने क्षेत्र मे हर वंचित घर तक निशुल्क बिजली व पानी कनेक्शन दिए जाने संबंधी योजनाओं की अब तक की वस्तुस्थिती की रिपोर्ट पेश की। महिला एंव बाल विकास विभाग की पर्यवेक्षक ने पोषण सप्ताह पर जानकारी दी। कृषि विभाग द्वारा शिविर में मौजूद सभी लोगों के भोजन की व्यवस्था भी की गई।
Recent Comments