News portals- सबकी खबर (नाहन)
उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला आपदा प्रबन्धन समिति सिरमौर राम कुमार गौतम ने आज यहां आपदा प्रबन्धन विषय पर जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, सिरमौर में एक माह का प्रशिक्षण (इंटर्नशिप) सफलतापूर्वक पूरा करने वाले मध्यप्रदेश के दो प्रशिक्षुओं को सम्मानित किया।
उन्होंने दोनों छात्र शुभम कुमार इंगला व वैशाली यादव को प्रशस्ति पत्र और आपदा प्रबन्धन किट भी वितरित किए और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उपायुक्त ने बताया कि हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा वर्ष 2019 में आपदा प्रबंधन को और सशक्त एवं सुदृढ़ करने के दृष्टिगत राज्यपाल हिमाचल प्रदेश द्वारा अनुमोदित इंटर्नशिप पॉलिसी को प्रत्येक जिला में संचालित किया गया था।
इसी के संदर्भ में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, सिरमौर में देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर, मध्य प्रदेश से आए एमबीए आपदा प्रबंधन स्नातकोत्तर उपाधि के अंतिम वर्ष के दो छात्रों ने इस प्रशिक्षण कार्यक्रम को 16 अगस्त 2022 से 15 सितंबर 2022 तक सफलतापूर्वक पूरा किया है। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने वाले दोनों विद्यार्थियों ने एक माह तक जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र (1077) के दैनिक कार्यक्रम के बारे में जानकारी हासिल की तथा इसके साथ ही आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 तथा हिमाचल प्रदेश आपदा राहत नियमावली 2012 के बारे में भी विस्तृत रूप से जानकारी हासिल की।
उपायुक्त ने बताया कि इन प्रशिक्षुओं को आदर्श अग्निशमन केंद्र, नाहन एवं शमशेर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, नाहन मे फील्ड विजिट करवाया गया। इसके साथ ही 14 सितंबर 2022 को इन छात्रों ने राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नाहन में आपदा प्रबंधन की मॉक ड्रिल में भी सक्रिय रूप से भाग लिया व घटना प्रतिक्रिया तंत्र के बारे में विस्तृत रूप से प्रायोगिक जानकारी ली।
Recent Comments