News portals-सबकी खबर (नाहन)
जिला सिरमौर के विकास खण्ड नाहन, संगडाह, राजगढ़ व पांवटा साहिब में पंचायती राज संस्थाओं के उप चुनाव में नव निर्वाचित हुए पंचायत पदााधिकारियांे के नामों की अधिसूचना उपायुक्त सिरमौर रामकुमार गौतम ने आमजन के लिए जारी की है।
जारी की गई सूचना के अनुसार विकास खण्ड नाहन की ग्राम पंचायत बगड में प्रधान पद के लिए विजय कुमार, संगडाह की ग्राम पंचायत दिवडी खडं़ाह में उप प्रधान पद पर रणवीर सिंह, राजगढ़ की ग्राम पंचायत शाया सनौरा में उप प्रधान सुमन देवी व पांवटा साहिब की ग्राम पंचायत हरिपुर खोल में वार्ड सदस्य मान सिंह तथा ग्राम पंचायत मिश्रवाला में वार्ड सदस्य अब्दुल रहमान के नामों को अधिसूचित किया गया है।
Recent Comments