News portals-सबकी खबर खबर (नाहन )
उपायुक्त सिरमौर डॉ आर के परुथी जिला में लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग की अनुपालना सुनिश्चित करवाने के लिए हर जरूरी कदम उठा रहे हैं। जिला प्रशासन द्वारा लॉक डाउन के दौरान लोगों से फेसबुक पेज के माध्यम से सुझाव लेने की जो मुहीम शुरू की है उसके दूसरे चरण में बेहतर सुझाव देने वाले हेमराज राणा को उपायुक्त ने आज पौंटा साहिब में जाकर उनका इनाम दिया।
जिला में लॉकडाउन के चलते हेमराज राणा को उनका इनाम पहले नहीं दिया गया था। आज पौंटा साहिब में सैनिटाईजेशन टनल की शुरुआत करने के उपरांत उपायुक्त ने हेमराज को उनका इनाम भी दिया।
उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के इस दौर में जिला प्रशासन हर संभव कोशिश कर रहा है जिससे लोगों को उनके घरद्वार पर या घर के पास ही हर सुविधा प्राप्त हो सके। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा की वह अपने घर पर ही रहे और जरूरी सामान भी अपने घर के पास की दुकान से ही खरीद ले तथा बेवजह बहार निकलने से बचें और अगर किसी कारणवश बाहर जाना पड़े तो मास्क का प्रयोग आवश्यक तौर पर करें।
Recent Comments