पर्यटन विभाग द्वारा एसडीएम के माध्यम से उपलब्ध करवाई गई 5 लाख राशि
News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
उपायुक्त सिरमौर डॉ आरके परुथी द्वारा अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पर्यावरण प्रेमी किंकरी देवी की स्मृति में उनके गृह नगर संगड़ाह निर्माणाधीन पार्क के निर्माण कार्य का जायजा लिया गया। इस दौरान उनके साथ एसडीएम संगड़ाह डॉ विक्रम नेगी, डीएफओ रेणुकाजी श्रेष्ठानंद शर्मा व सहायक पर्यटन विकास अधिकारी सिरमौर राजीव मिश्रा आदि भी मौजूद रहे। उपायुक्त द्वारा संबंधित अधिकारियों को जल्द उक्त पार्क का निर्माण कार्य को पूरा करने के निर्देश दिए गए। हाल ही में किंकरी देवी पार्क लिए पर्यटन विभाग द्वारा 5 लाख का अतिरिक्त बजट जारी किया जा चुका है तथा शौचालय निर्माण के लिए ग्रामीण विकास विभाग द्वारा एक लाख जारी किए जा चुके हैं।
उक्त निर्माण कार्य की देखरेख कर रहे किंकरी देवी के पौत्र बिजेंद्र कुमार ने बताया कि, पार्क के आधारभूत ढांचे का कार्य लगभग पूरा हो चुका है तथा फैंसिंग, इनक्लोजर, बैंच, प्रतिमा व शौचालय निर्माण आदि कार्य शेष है। किंकरी देवी पार्क समिति के अध्यक्ष विजय आजाद व अन्य पदाधिकारियों द्वारा जल्द उक्त निर्माण कार्य पूरा करवाने की अपील जिला प्रशासन से की गई थी। गत 27 जनवरी को विकास खंड संगड़ाह के प्रधान व उपप्रधानों के शपथग्रहण समारोह के दौरान यहां पौधारोपण का काम भी पूरा हो चुका है। जलशक्ति विभाग के सहायक अभियंता संगड़ाह अनिल कुमार के अनुसार पार्क में पेयजल आपूर्ति बहाल की जा चुकी है। राजस्व विभाग अथवा प्रशासन द्वारा डिग्री कॉलेज संगड़ाह के समीप मंडोली नामक स्थान पर इसके लिए करीब 8 बीघा 11 बिस्वा भूमि उपलब्ध करवाई गई है।
इस बहुचर्चित पार्क में आर्ट गैलरी बनाने तथा राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता किंकरी देवी की प्रतिमा लगाने की प्रपोजल भाषा विभाग द्वारा तैयार की जा रही है। इसके अलावा जानकारी के अनुसार उक्त पार्क में पर्यटन विभाग का कैफे व पर्यटक सूचना केन्द्र बनाए जाने की भी योजना है। उपायुक्त सिरमौर आरके परूथी द्वारा 19 दिसंबर 2019 को पार्क का निरीक्षण किए जाने के बाद करीब बारह साल से लंबित उक्त पार्क के निर्माण कार्य शुरू हुआ था। एसडीएम संगड़ाह डॉ विक्रम नेगी ने बताया कि, पर्यटन विभाग से मिले बजट को बीडीओ को ट्रांसफर किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि, वह समय समय पर पार्क निर्माण कार्य का निरीक्षण भी कर रहे हैं। गौरतलब है कि, वर्ष 2001 में तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई द्वारा स्त्री शक्ति पुरस्कार से सम्मानित पर्यावरण प्रेमी किंकरी देवी से संबंधित 50 लाख का सवाल गत अक्टूबर माह में कौन बनेगा करोड़पति में महानायक अमिताभ बच्चन द्वारा फूलबासन बाई से पूछा गया था।
Recent Comments